स्वास्थ्य के क्षेत्र में नया कदम देवरी नगर वासियों के लिए बेहतर उपचार व सुविधा प्रदान हो सके : विनीत पटैरिया

देवरी में सिटी हॉस्पिटल के शुभारंभ अवसर पर श्री परमहंस सरकार अमृत झिरिया एवं जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि विनीत पटैरिया हुते सम्मिलित

स्वास्थ्य के क्षेत्र में नया कदम देवरी नगर वासियों के लिए बेहतर उपचार व सुविधा प्रदान हो सके ।।

देवरी कला / स्वास्थ्य के क्षेत्र में नया कदम देवी नगर वासियों के लिये बेहतर उपचार व सुविधा प्रदान हो सके इसी उद्देश्य से डॉ. आकाश दुबे ने देवरी नगर में सिटी हॉस्पिटल नई स्वास्थ्य सेवा की शुरुआत होने जा रही है जिसमें
देवरी नगर में श्री परमहंस सरकार अमृत झिरिया एवं देवरी जनपद पंचायत के अध्यक्ष प्रतिनिधि पंडित विनीत पटेरिया सिटी हाॅस्पिटल के आगमन पर पहुंचे

तो वहीं श्री परमहंस सरकार अमृत अमृत झिरिया ने अपने मुख से कुछ विचार लोगों बताएं भाविक भक्तगण ने वहा पहुंच कर अमृत दर्शनों का लाभ लिया इस अवसर पर श्री सदगुरु भगवान ने कहा नीचे के दांतों की जड़ में जीब लगाने से सिर्फ एक ही नाम निकलता है सिर्फ ओम दूसरा कोई नाम नहीं निकलता उन्होंने लोगों को अभ्यास भी कराया उन्होंने स्वस्थ रहने के लिए लोगों को नमन आसन के बारे में बताया जिसको 15 मिनट से आधा घंटे करने से समस्त रोगों का नाश होता है और शरीर स्वस्थ रहता है

इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि विनीत पटेरिया संजय बृजपुरिया धीरेंद्र मिश्रा महेंद्र खल्ला डॉ दुबे डॉक्टर राहुल बरोलिया महेंद्र पलिया आशीष गुरु यदु रावत अमर पचौरी आशु दुबे गजेंद्र दुबे प्रबल मिश्रा नेतराज सिंह मेघराज सिंह सुरेंद्र पटेल
सैकड़ो की संख्या में गुरु भक्त उपस्थित रहे

शुभारंभ के अवसर पर डॉ. आकाश दुबे ने बताया कि सिटी हॉस्पिटल देवरी नगर वासियों के स्वास्थ्य सुविधा को देखते हुए जिसमें सिटी हॉस्पिटल में नई स्वास्थ्य सेवा की शुरुआत होने जा रही है जहां पर लोगों को अच्छे स्वास्थ्य सुविधा और इलाज उपलब्ध कराया जाएगा विगत कई दिनों से मेरे द्वारा देखा जा रहा था कि नगर में कोई भी अच्छी स्वास्थ सुविधा जैसी कोई भी हॉस्पिटल हमारे नगर में नहीं है मेरा उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ लोगों को अच्छी स्वास्थ सुविधा उपलब्ध कराना है

Leave a Comment

Read More