
1करोड़ 47लाख से शासकीय हाई स्कूल मोठी का भवन तैयार, विधायक लारिया ने किया लोकार्पण
(विद्यार्थियों को सकारात्मक वातावरण में मिलेगा अध्ययन का लाभ,40 विद्यार्थियों नि:शुल्क साईकिल वितरण)
सागर/11.10.2025
नरयावली विधायक इंजी.प्रदीप लारिया के अथक प्रयासों से 1करोड़ 47 लाख रू.का हाई स्कूल मोठी का नवीन भवन बनकर तैयार हो गया है। विधायक श्री लारिया ने शुक्रवार को क्षेत्रीय नागरिकों एवं गणमान्यजनों की उपस्थिति में नवनिर्मित शासकीय हाई स्कूल भवन का समारोहपूर्वक लोकार्पण किया।
इस अवसर पर विद्यालय में अध्ययनरत 17 बालकों एवं 23 छात्राओं को शासन की नि:शुल्क साईकिल विधायक श्री लारिया ने वितरण की। बच्चें साइकिल पाकर निहाल हुए।
इस अवसर पर विधायक लारिया ने क्षेत्रवासियों को विकास कार्य की शुभकामनाएं दी और कहा कि यह नया हाई स्कूल भवन मोठी सहित आसपास गांव के विद्यार्थियों की आगे की पढ़ाई के लिए अहम भूमिका निभाएगा। अब यहां के बच्चों को अपनी आगे की शिक्षा के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा एवं उन्हें गांव में ही सकारात्मक वातावरण में अध्ययन का लाभ मिलेगा। नया हाईस्कूल भवन विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में सहायक बनेगा। अब नए हाई स्कूल भवन के निर्माण से विद्यार्थियों को एक स्थिर और उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा मिलेगी। हाई स्कूल भवन बन जाने से न केवल शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार होगा। मोठी के आस-पास कोई हाईस्कूल विद्यालय नहीं होने से आसपास के गांव के छात्र-छात्राओं को आगे की पढ़ाई के लिए अन्य जगह नहीं जाना पड़ेगा। जिससे उनका समय और ऊर्जा दोनों बचेगी। अब विशेषकर बालिकाओं को गांव से बाहर अन्यत्र पढ़ने के लिए नहीं जाना पड़ेगा। मोठी में हाई स्कूल भवन की विशेष आवश्यकता थी।
भाजपा की प्रदेश सरकार शैक्षणिक संसाधनों के विकास हेतु सतत प्रयास कर रही है। नए विद्यालय भवन निर्माण, पुराने भवनों का जीर्णोद्धार, शैक्षणिक संस्थानों में शिक्षकों की पर्याप्त उपलब्धता एवं आवश्यक संसाधनों की पूर्ति की जा रही है। जिससे छात्रों को एक बेहतर शैक्षिक अनुभव मिले और वे अपनी पूरी लगन से पढ़ाई कर अपने भविष्य को संवार सकें।
इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी, नरयावली मंडल अध्यक्ष, जिला पदाधिकारी, भाजपा कार्यकर्ता, सरपंचगण, ग्रामवासी, प्राचार्य,शिक्षक स्टाफ एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थीगण उपस्थित थे।