
आम आदमी पार्टी जिला इकाई सागर द्वारा लगातार 16वे सप्ताह सिविल लाइन वार्ड में चलाया गया जन समस्याओं को लेकर हर घर जनसंपर्क अभियान
आज आम आदमी पार्टी जिला इकाई सागर द्वारा इंजी डीके सिंह के नेतृत्व में लगातार 16वें सप्ताह भी सागर के सिविल लाइन वार्ड में शहर की जन समस्याओं को लेकर हर घर जनसंपर्क अभियान चलाया गया,शहर में लगातार बारिश और धूप भी आम आदमी पार्टी सागर के क्रांतिकारी साथियो का हौसला पस्त नही कर पाई..,
*आज 16 वे सप्ताह इस जनसंपर्क अभियान में आप सागर के पदाधिकारियों एव कार्यकर्ताओ ने डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान के दौरान पंपलेट, स्टीकर बांटकर, सिविल लाइन वार्ड के वार्डवासियों से मुलाकात कर आम आदमी पार्टी से जुड़ने की अपील की गई, *जनसंपर्क के दौरान वार्ड वासियों ने आम आदमी पार्टी सागर के आप नेताओ को वार्ड की समस्याओं से अवगत कराया ,पार्टी नेताओं ने समस्याओं से निजात दिलाने हेतु प्रशासन तक पहुंचाने के लिए आंदोलन धरने,ज्ञापन की बात की.. आज की हर घर जनसंपर्क अभियान के दौरान इंजी डीके सिंह,रामसेवक पवार, हिरदेश पाटकर ,माधव अहिरवार पुष्पेन्द्र राजपूत, आशुतोष कुर्मी, एस के खत्री, साहित अन्य वार्ड वासी शामिल रहे
आपकी समस्याएं प्रशासन के सामने रखने आम आदमी पार्टी सागर जिलाध्यक्ष डी के सिंह +91 95750 87430 आप जिला सचिव हृदेश पाटकार को 9827738840 पर बताए।
आम आदमी पार्टी, सागर,मप्र