कांग्रेस ने चलाया “वोट चोर, गद्दी छोड़” कार्यक्रम, जनता से की अपील अपने मताधिकार को सुरक्षित रखने की

जिला कांग्रेस कमेटी सागर शहर अध्यक्ष  महेश जाटव एवं सागर प्रभारी जितेंद्र जैन क्रांतिकारी के मुख्य अतिथि में वोट चोर गद्दी छोड़ कार्यक्रम का आगाज ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष मीरा अहिरवार के नेतृत्व में काकागंज वार्ड में घर-घर द्वार द्वार जाकर अभियान की सफलता को लेकर बड़ी संख्या में कांग्रेस जनों और महिलाओं की उपस्थिति में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया और लोगों को अपने मताधिकार को सुरक्षित रख प्रजातंत्र को मजबूत करने की दिशा में लोगों को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष  मल्लिकार्जुन खड़गे विपक्ष के नेता राहुल गांधी प्रदेश अध्यक्ष  जीतू पटवारी जी सहित प्रदेश के प्रभारी  हरीश चौधरी  के निर्देशन पर कार्यक्रम को सफलतापुर पर संपन्न किया गया तत्पश्चात टीकमगढ़ से पधारे सर जिला कांग्रेस शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित बैठक का आयोजन किया गया जिसमें कांग्रेस के समस्त वरिष्ठ पदाधिकारी एवं मोर्चा संगठनों प्रदेश केसमस्त वरिष्ठ पदाधिकारी यों पार्षद प्रतिनिधियों सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस जनों की गरिमा में उपस्थिति में टीकमगढ़ जिले से पधारे सागर प्रभारी का गर्म जोशी से कांग्रेस अध्यक्ष  महेश जाटव एवं समस्त कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. बैठक में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रभारी  ने यह संदेश देते हुए बताया की की अखिल भारतीय एवं प्रदेश स्तर पर चल रहे वोट छोड़ गाद्दी छोड़ कार्यक्रम को पूरी ईमानदारी और निष्ठा से निभाते हुए कांग्रेस जनों को जन जन तक यह आवाज पहुचानी है कि आज संविधान और लोकतंत्र को खतरा है आपके मौलिक और संवैधानिक अधिकार सीखने जा रहे हैं जो वोट चोरी का है हमें बढ़ाकर इस कार्य को जो  राहुल गांधी और प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सोपा है पूरी निष्ठा और जिम्मेदारी के साथ पूरा करना है तभी कांग्रेस जनता के साथ न्याय कर सकेगी. पूर्व अध्यक्ष और वरिष्ठ कांग्रेस नेता पंडित त्रिलोकी नाथ कटारे ने अपने संबोधन में कहा कि सागर सागर मैं मतदान केंद्र बार वोटर लिस्ट का पूर्ण प्रशिक्षण कार्य जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा प्रारंभ किया गया है जिसकी जवाबदारियां शीघ्र ही अनुभवी और निष्ठावान कार्यकर्ताओं को सौपीं जाएंगी. बैठक को संबोधित करते हुए शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष महेश जाटव ने कहा कि चुनौतियां कठिन है पर कांग्रेस कार्यकर्ता पूरी निष्ठा और लगन के साथ कार्य करने के लिए संकल्पित है उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से समय सीमा में समस्त वार्डमें चलाकर जनता के अधिकारों की रक्षा करने के लिए कार्य करना है या प्रत्येक कांग्रेस कार्यकर्ताओं कर्तव्य है कि वह इस कार्य को प्राथमिकता से पूरा करें जिससे हम प्रदेश एवं राष्ट्रीय नेताओं के संकल्प को पूरा कर सके. कल दिनांक 13 सोमवार को वोट वोट चोर गाड़ी छोड़ कार्यक्रम का आयोजन सुबह 10:00 बजे से पार्षद रिचा सिंह मधुकर शाह वार्ड. सिविल लाइन. अंबेडकर वार्ड. केशव गंज वार्ड सहित राजीव नगर वार्ड में अभियान चलाकर जनता को जन जागरूक किया जाएगा.. बैठक के समापन पर पूर्व सांसद श्री नंदलाल चौधरी. वरिष्ठ नेता गोवर्धन रैकवार. सतीश शर्मा को 2 मिनट का मोन रखकर श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए. आभार कांग्रेस सेवा दल के अध्यक्ष सिटू कटारे ने माना. कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता डॉक्टर दिनेश पटेरिया ने किया. बैठक में पूर्व विधायक सुनील जैन  त्रिलोकी नाथ कटारे मुन्ना चौबे अमित रामजी दुबे रमाकांत यादव गुरमीत सिंह अहिलुवालिया राकेश राय रिचार्ज रिचा सिह ताहिर खान चमन अंसारी वसीम खान रेखा सोनी रजिया खान बृजेंद्र नगरिया प्रेम नारायण विश्वकर्मा ब्लॉक अध्यक्ष पूर्व पार्षद भैयन पटेल हेमराज रजक ऋषभ वीरेंद्र राजे एडवोकेट जैन शेरू खान अलीम खान नीरज चौरसिया दीनदयाल तिवारी कुंजी लडिया कमलेश तिवारी पुष्पा रैकवार विजय साहू दीपक कुर्मी गोपाल प्रजापति सुरेश रैकवार शुभम सोनी दीपक कुर्मी सना भाई जान देशराज यादव वीरेंद्र महावते अरविंद ठाकुर दुर्गा पटेल विनोद रैकवार प्रवक्ता. लक्ष्मी नारायण सोन किया साजिद राईन सहितशहर सैकड़ो कांग्रेसजनोंने बैठक में हिस्सा लिया..

Leave a Comment

Read More