
डॉ लोहिया अमर रहें के नारों के साथ मनाई गई लोहिया जी की पुंयतिथि
सागर के संजय ड्राइव स्थित लोहिया पार्क में डॉ राम मनोहर लोहिया की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें कई लोगों ने पुष्पांजलि अर्पित की
इस अवसर पर प्रतिमा स्थापना समिति के संयोजक डॉ बद्री प्रसाद ने कहा कि आज लोहिया जी के बताए रास्ते से ही भारत में समरस्ता और बराबरी आ सकती है
उन्होंने जिस बराबरी की बात कही थी वह आज दिखाई नहीं दे रही है आज अमीर और गरीब के बीच गहरी खाई बढ़ रही है आज गरीब गरीब हो रहा है और अमीर अमीर यह सरकार की नीतियों पर गहरा प्रश्नचिंह हैं
जब तक प्रमुख राजनीतिक बड़े दल कारपोरट के चंदे पर राजनीति करेंगे यह अंतर कभी नहीं मिटेगा
पूर्व विधायक सुनील जैन ने कहा कि धर्म और राजनीति के गट जोड़ को भारतीय जनता पार्टी अपने ढंग से परिभाषित कर रही है यदि लोहियाजी की बात उन्होंने कहा कि धर्म दीर्घ कालिक राजनीति है और राजनीति अल्प कालिक धर्म तब समाज में समरस्ता होती धर्म के झगड़े बंद हो जाते
कांग्रेस नेता रामकुमार पचोरी ने कहा कि वह जात पात मिटाने के पक्षधर थे नर नारी की समानता की बात उन्होंने ने कहीं थी सिविल नाफरमानी और अहिंसक सत्याग्रह समाज में बदलाव के उनके मुख्य घटक थे हर अन्याय के खिलाफ लोहिया जी लड़े और स्वतंत्रता आंदोलन में प्रभावी भूमिका अदा की
नए लोगों को उनकी आवाज सुनना चाहिए और उनका साहित्य पढ़ना चाहिए
आभार एस यू सी आई के राम अवतार शर्मा जी ने माना
डॉ लोहिया अमर रहे नारों से श्रद्धांजलि दी गई
कार्यक्रम में शामिल होने वालों में प्रमुख रुप से प्रदीप गुप्ता, सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे, अभय सिंघई, श्रीमती रेखा सोनी,आरटीआई कार्यकर्ता पंकज सिंघई, संजय व्यास, वसीम खान,विनोद तिवारी ,कपिल पचोरी, नितिन पचोरी, बाबूलाल, प्रकाश चौरसिया सहित कई लोगों उपस्थित थे
जारी कर्ता
रफीक गनी