
नरयावली विधानसभा की कांग्रेस की वोटर लिस्ट पुनरिक्षण के लिए बैठक सम्पन्न
वोट चोर गद्दी छोड़ हस्ताक्षर अभियान के तहत किसानों से कराये हस्ताक्षर
बी एल ए नियुक्ति समय रहते पूर्ण करेंगी कांग्रेस,
वोट चोरी को सत्ता पाने का हथियार बनाए हुए है भाजपा – ठाकुर लक्ष्मण सिँह
लोगों को एसआईआर के मुद्दे पर मतदाताओं को जागरूक बनाना है-लक्ष्मण सिँह
वोट चोरी के मुद्दे को जन- जन तक तक पहुंचाना है-भूपेंद्र मुहासा
पोलिंग बूथ पर जाकर अपने वोट की जांच कर ले-मुहासा
सागर /12 अक्टूबर/ चुनाव आयोग द्वारा किए जाने वाले मतदाता सूचियां के सत्यापन एवं पुनरीक्षण कार्यक्रम की निगरानी को लेकर जिला ग्रामीण कांग्रेस कमेटी द्वारा नरयावली विधानसभा क्षेत्र के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं की बैठक का आयोजन पीसीसी के विधानसभा प्रभारी,पथरिया नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष ठाकुर लक्ष्मण सिंह की मुख्य अतिथ्य में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला ग्रामीण कांग्रेस के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह मुहासा ने की। बैठक को सम्बोधित करते हुए विधानसभा प्रभारी लक्ष्मण सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी जिस तरह से वोट चोरी को सत्ता पाने का हथियार बनाए हुए है, इसे रोकने के लिए मतदाता सूचियां के पुनरीक्षण में कांग्रेस कार्यकर्ता गंभीरता से काम करें और फर्जी मतदाताओं के नाम जोड़ने से रोकने के लिए पूरी ताकत लगाएं।
उन्होंने कहा कि बी एल ए की नियुक्ति समय रहते करना है, और लोगों को एसआईआर के मुद्दे पर मतदाताओं को जागरूक बनाना है।
वोट चोर गद्दी छोड़ के सम्बन्ध में आयोजित बैठक को सम्बोधित करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह मुहासा ने कहा कि
वोट चोर गद्दी छोड़ हस्ताक्षर अभियान को सघन बनाना है और वोट चोरी के मुद्दे को जन- जन तक तक पहुंचाना है, ताकि लोग जागरूक बने।
जिला अध्यक्ष मुहासा नें कहा कि भाजपा की सरकार वोट चोरो की सरकार है ,जनता कांग्रेस को वोट देती है। यह वोट चोर आपके वोट चुरा लेते है। मतदाताओं सें निवेदन है कि पोलिंग बूथ पर जाकर अपने वोट की जांच कर ले।
बैठक का संचालन मनोज पवार नें तथा आभार प्रवक्ता अभिषेक गौर नें व्यक्त किया।
बैठक के अंत में ब्लाक कांग्रेस कमेटी मकरोनिया द्वारा आयोजित वोट चोर गद्दी छोड़ अभियान के समर्थन में बैठक में उपस्थित कांग्रेस जनो द्वारा रजाखेड़ी बजरिया हाट बाजार में किसानों के समक्ष जाकर हस्ताक्षर करा वोट चोरी के विरोध में समर्थन जुटाया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप सें पूर्व सांसद आनंद अहिरवार, पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी,प्रदेश कांग्रेस महामंत्री रेखा चौधरी,जगदीश यादव, त्रिलोकी नाथ कटारे, देवेंद्र कुर्मी नें भी सम्बोधित किया। बैठक में प्रमुख रूप सें सुरेंद्र सुहाने,प्रवक्ता गण आशीष ज्योतिषी,अभिषेक गौर, डाँ.संदीप सबलोक, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष गण देवेंद्र कुर्मी ,सुरेंद्र सिंह राजपूत,अशरफ खान,जतिन चौकसे,शैलेन्द्र तोमर, अवधेश तोमर,आर.आर पाराशर,पार्षद सीमा चौधरी, प्रदेश महिला कांग्रेस महामंत्री पार्षद रिचा सिंह,पुष्पेंद्र सिंह कर्रापुर, सत्येंद्र मोहन दुबे,आनंद तोमर, डॉ हेमंत लारिया,हीरालाल चौधरी टीकाराम दीवान,एड.धनसिंह अहिरवार,संजय रोहिदास,राजा बुंदेला, निखिल चौकसे,पार्षद सीमा कमल चौधरी, अजय अहिरवार, एड. कमलेश नायक, ,अजय बमदेले,श्याम यादव, शंकर लाल, प्रेम नारायण, मनोज राय, राहुल जैन उदयपुरा चंदन सुहाने, मोतीलाल कुर्मी, हर्षवर्धन कुर्मी, आशीष यादव, अंगूरी भाई, पार्षद मोहन अहिरवार, जगन्नाथ लारिया, गुड्डू रैकवार, जयदीप तिवारी, मनोज गुप्ता, एड.कमलेश ठाकुर, सहित वरिष्ठ कांग्रेसजन, कार्यकर्ता मौजूद थे।