मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने किया 20 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि पूजन


मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने किया 20 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि पूजन

भावांतर योजना के माध्यम से हर घर मनेगी खुशियों की दिवाली:गोविंद सिंह राजपूत

किसी भी क्षेत्र के विकास में मील का पत्थर होती है सड़के:गोविंद सिंह राजपूत

सुरखी विधानसभा के हर क्षेत्र में बिछाया जा रहा है सड़कों का जाल:गोविंद सिंह राजपूत

सागर दिनांक 12 अक्टूबर 2025: किसी भी क्षेत्र के विकास में सड़के मील का पत्थर होती है जिनके द्वारा क्षेत्र का विकास सुनिश्चित होता है यह बात खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने ग्राम सरखड़ी, बांसा, तेंदुडावर में 20 करोड़ के विकास कार्यों के लोकार्पण एवं भूमि पूजन के दौरान कही। उन्होंने कहा कि सुरखी विधानसभा क्षेत्र के हर गांव में हर कस्बे में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है ताकि क्षेत्र वासियों को आवागमन में सुविधा मिले साथ ही इससे रोजगार के अवसर मिल सके श्री राजपूत ने कहा कि सुरखी विधानसभा क्षेत्र का हर गांव अब पक्की सड़कों से जुड़ रहा है । बांसा सरखड़ी मार्ग बनने से करहद ,ताजपुर ,महुआखेड़ा ,खरमऊ,तोड़ा तरफदार, पड़रियाकला एवं तेंदू डाबर से सेमरा गोपालमन मार्ग बनने से ग्राम मोचल, बडेरा,परगासपूरा , तेंदूडाबर सहित लगभग 15 ग्रामों को इससे फायदा मिलेगा।
विकास की यह इबारत सुरखी की तकदीर बदल रही है। खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने अपने संबोधन में कहा कि भाजपा सरकार विकास करने वाली सरकार है जिसने किसानों के लिए भावांतर योजना के माध्यम से खुशियां दी हैं उन्होंने कहा कि भावांतर योजना के माध्यम से हर किसान भाई के घर में खुशियों की दीपावली मनाई जाएगी साथ ही उन्होंने आवाहन किया कि सभी किसान भाई 1 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक इस योजना में अपना रजिस्ट्रेशन कराए और योजना का लाभ उठाएं। मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि फसलों का सर्वे शुरू हो चुका है दल क्षेत्र में पहुंच रहा है सभी लोग अपनी फसलों का सर्वे करवाए।
20 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का किया भूमि पूजन एवं लोकार्पण
मंत्री गोविंद सिंह राजपूत द्वारा ग्राम सरखड़ी से बांसा मार्ग, चबूतरा निर्माण, पेवर ब्लॉक कार्य स्कूल परिसर में, शांति धाम में बाउंड्री बाल, हनुमान मंदिर के पास चबूतरा निर्माण कार्य ,बांसा से सरखड़ी मार्ग, ग्राम बांसा में सीसी रोड तथा आरसीसी नाली निर्माण सहित पंचायत भवन गौशाला में मोरम फाइलिंग फर्श शासकीय हाई स्कूल में खेल सामग्री एवं ग्राम तेंदुडाबर से सेमरा गोपालमन में कई विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि पूजन किया। इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष रामबाबू बृजेंद्र सिंह ,मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र पटेल, लोकमन लोधी, पूर्व मंडल अध्यक्ष हरनाम सिंह ,किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष धीरज सिंह, योगेश गोलू पड़रई,हेमंत सिंह, सानिल सिंह सरपंच सुरेंद्र सिंह बुंदेला,मनोज कुर्मी, कमल सिंह ,रामचरण कुर्मी, बद्री प्रसाद ,प्रभु दयाल, राजू बड़ोनिया ,शिवदयाल गोस्वामी, पवन साहू दीपक चढ़ार ,गंधर्व सिंह शहर शहर क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Read More