सानौधा पुलिस की बड़ी कार्रवाई काम्बिंग गस्त के दौरान – 180 लीटर अवैध शराब सहित तस्कर गिरफ्तार, कार जप्त

थाना – सानौधा, जिला – सागर
दिनांक – 12.10.2025

सानौधा पुलिस की बड़ी कार्रवाई काम्बिंग गस्त के दौरान – 180 लीटर अवैध शराब सहित तस्कर गिरफ्तार, कार जप्त

सागर जिले में पुलिस अधीक्षक  विकाश कुमार शाहवाल के कुशल निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर  लोकेश कुमार सिन्हा, एस.डी.ओ.पी. रहली  प्रकाश मिश्रा तथा थाना प्रभारी सानौधा  भारत सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन में थाना सानौधा पुलिस ने अवैध शराब परिवहन करने वाले तस्करों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर 180 लीटर अवैध शराब एवं टाटा ZEST कार जप्त की है।

दिनांक 11/10/2025 की रात्रि में पुलिस टीम गश्त के दौरान थी, तभी मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक टाटा ZEST सफेद रंग की कार क्रमांक MP04TB 1968 दमोह की ओर से सागर तरफ अवैध शराब लेकर आ रही है। सूचना पर पुलिस टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए बताए गए स्थान ग्राम गिरवर आम रोड पर घेराबंदी की गई।

थोड़ी ही देर में संदिग्ध कार दिखाई देने पर पुलिस द्वारा रोकने का प्रयास किया गया, किंतु चालक वाहन को तेज गति से भगाने लगा। पीछा करने पर वाहन चालक और उसका साथी मौके से भागने लगे। पीछा करते समय एक आरोपी गिर गया, जिसे पुलिस ने पकड़ लिया। पूछताछ पर उसका नाम दीपक गोस्वामी पिता शोभाराम गोस्वामी उम्र 27 वर्ष निवासी सिदगुंवा थाना बहेरिया जिला सागर बताया।

वाहन की तलाशी लेने पर उसमें 20 कार्टून मिले, जिनमें से 19 कार्टून में 950 पाव (171 लीटर) अंग्रेजी शराब DCR Sagar Gold Grain Whisky और 1 कार्टून में 50 पाव (9 लीटर) देशी मदिरा Prince Lemon पाई गई। कुल मात्रा 180 लीटर शराब जिसकी कीमत लगभग ₹1,19,000/- आंकी गई। वाहन टाटा ZEST क्रमांक MP04TB 1968 की कीमत लगभग ₹3,00,000/- है। इस प्रकार कुल जप्ती लगभग ₹4,19,000/- की गई।

आरोपी से शराब के सैम्पल पंचनामा तैयार कर परीक्षण हेतु सैंपल निकाले गए। आरोपी दीपक गोस्वामी को गिरफ्तार कर उसके साथी ओंकार अहिरवार निवासी रूसल्ला थाना बहेरिया की तलाश की जा रही है।

आरोपी के विरुद्ध थाना सानौधा में धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।

जप्त सामग्री –

180 लीटर अवैध शराब (DCR Sagar Gold Grain Whisky व Prince Lemon)

टाटा ZEST कार क्रमांक MP04TB 1968

कुल जप्ती मूल्य – ₹4,19,000/-

पुलिस टीम –
निरीक्षक भरत सिंह ठाकुर,
उप निरीक्षक बालाराम छारी(प्रकरण के विवेचना अधिकारी),
सउनि मुलायम सिंह मरावी,
कावा.प्रआ . 1765 विष्णु प्रसाद, कावा.प्रआ. 1385 पुरुषोत्तम दास, आर. 1636 जितेन्द्र की सराहनीय भूमिका रही।

Leave a Comment

Read More