कांग्रेसजनों ने ग्राम भैंसा में चलाया वोट चोर गद्दी छोड़ हस्ताक्षर अभियान

कांग्रेसजनों ने ग्राम भैंसा में चलाया वोट चोर गद्दी छोड़ हस्ताक्षर अभियान।

निर्वाचन आयोग वोटर लिस्ट सुधारने में नहीं ले रहा रुचि…….चौधरी

सागर / कांग्रेस पार्टी के द्वारा चलाए जा रहे वोट चोर गद्दी छोड़ अभियान के तहत कांग्रेसजनों ने मध्य प्रदेश शासन के पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी की अगवाई में
नरयावली विधान सभा क्षेत्र के ग्राम भैंसा में हस्ताक्षर अभियान चलाया।इस दौरान पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी ने कहा कि निर्वाचन आयोग के द्वारा वोटर लिस्ट सुधारने में रुचि न लेने के परिणाम स्वरूप नरयावली विधान सभा क्षेत्र की मतदाता सूची में अनेकों खामियां व्याप्त हैं।हस्ताक्षर अभियान के दौरान श्री चौधरी को भैंसा रामनगर निवासी श्रीमति भगबाई पति श्री लाल रजक ने बतलाया कि उनके परिवार के आधे वोट रामनगर पोलिंग पर और आधे वोट भैंसा पहाड़ी वाली पोलिंग बूथ की मतदाता सूची में दर्ज है जिन्हें अनेकों बार सुधारवाने पर भी नहीं सुधरे हैं इसके साथ ही ग्राम के अनेकों लोगों ने अपनी विभिन्न बुनियादी समस्याओं जिनमें शौचालय का निर्माण न होना,राशन पर्ची न बनना,कुटीर न मिलना, नाली की सफाई न होना आदि मूलभूत सुविधाओं से वंचित रहने के साथ साथ अपनी विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया जिस पर पूर्व मंत्री श्री चौधरी ने मौके से ही प्रसाशनिक अधिकारियों से दूरभाष पर चर्चा कर ग्राम पंचायत भैंसा वासियों की समस्याओं से अवगत कराया जिस पर प्रशासनिक अधिकारियों ने शीघ्र ही भैंसा वासियों की समस्याओं का निराकरण कराने की बात कही है। इस दोरान वोट चोर गद्दी छोड़ कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व सरपंच शरद राजा सेन,सेवादल प्रदेश महासचिव विजय साहू,रवि उमाहिया, संदीप चौधरी,आई एम खान,गुलशन पटेल, चंदन सिंह, गुलाब अहिरवार,रामकुमार अहिरवार,गीता पटेल, पुरुषोत्तम सेन,राधारानी आदि मौजूद थे।

Leave a Comment

Read More