
आज जिला कांग्रेस कमेटी सागर शहर के अध्यक्ष महेश जाटव सागर विधानसभा प्रभारी जितेंद्र जैन क्रांतिकारी जिला कांग्रेस अध्यक्ष महेश जाटव पूर्व विधायक सुनील जैन सुरखी विधानसभा प्रभारी मुकुल पुरोहित पिछड़ा वर्ग के प्रदेश उपाध्यक्ष रमाकांत यादव पूर्व पार्षद भैयन पटेल युवा नेता दीपक कुर्मी महिला नेत्री किरण लता सोनी रेखा सोनी रेखा अहिरवार श्री दास रैकवार प्रवक्ता लक्ष्मी नारायण सोन किया महिला एवं युवा नेताओं की अगुवाई में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष माननीय जीतू पटवारी के निर्देश पर बोट चोर गद्दी छोड़ कार्यक्रम के अंतर्गत सिविल लाइन. अंबेडकर वार्ड. सहित केशवगंज वार्ड राजीव नगर में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं जिला एवं प्रदेश पदाधिकारियों एवं निष्ठा वान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्थानीय जनता के साथ हस्ताक्षर अभियान चलाकर वार्डों में जन जागरूकता अभियान चलाकर मतदाताओं को अपने संविधान. मतदान केंदो पर अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर कर बोट चोरी कर बनी भारतीय जनता पार्टी को उखाड़ फेकने का आवाहन किया. वार्डों में जनसंपर्क के दौरान जनता और महिलाओं ने मुखर होकर कहा कि हम सब लोग वोट कांग्रेस को देते हैं पर वोट जनता पार्टी को जाती है. बोटर सूची से हमें बिना सूचना दिए नाम काट दिए जाते हैं. भाजपा के दलाल और उनके नेता मतदाता सूची में हेरा फेरी कर कर फर्जी मतदान करने में माहिर है. आज हम सब का कर्तव्य है कि देश और संविधान बचाने के लिए वोट चोरी और अपनी मताधिकार को सुरक्षित रखने के लिए हर मतदाता जनहित में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करें तभी निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव से ही अच्छे नेता और जनप्रतिनिधि का चुनाव संभव हो सकेगा. जन जागरूकता ही प्रजातंत्र की सच्ची पहचान है. सिविल लाइन वार्ड में चलाई जा रहे हस्ताक्षर अभियान में प्रदेश कांग्रेस कमेटी एवं जिला कांग्रेस कमेटी के आवाहन पर चलाए जा रहे इस अभियान को सफल बनाकर एक अच्छे नागरिक की भूमिका अदा करना है… जन जागरूकता अभियान सिविल लाइन में पार्षद रोशनी वसीम खान ताज्जु भाई जान अजीम खान अनिल दक्ष रेहान खान कृष्ण कोरी जय पांडे राजू सरदार सुभाष रैकवार.. अंबेडकर वार्ड में पूर्व विधायक सुनील जैन कुंजीलाल लडिया राकेश अहिरवार ललित अहिरवार तुलसीराम रजक बाल कृष्ण नीरज अहिरवार चंद्रभान अहिरवार रेखा अहिरवार धर्मेंद्र अहिरवार सुनीता लक्ष्मीबाई ललित तुलसा बाई काशीबाई मुन्नी बाई सपना मालती हरि बाई साहित् बड़ी संख्या में महिलाओ मैं हाथों में कांग्रेस का झंडा लेकर वार्ड में घर-घर घूम कर अभियान चलाया. केशवगंज वार्ड में वार्ड पार्षद नीलोफर चमन अंसारी एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ वार्ड में जनसंपर्क कर घर-घर हस्ताक्षर अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया. इस अवसर पर वार्ड की जनता और महिलाओं ने बताया कि वार्ड में महिलाओं की वृद्धावस्था पेंशन प्रगति 3 महीने से उनके खातों में नहीं डाली जा रही है इससे उनका जीवन और त्योहार फीका हो गया है उन्होंने समय पर वृद्धावस्था पेंशन उपलब्ध कराने की मांग की है जनसंपर्क के दौरान अमजद राय सद्दाम अमजदराईनसद्दाम अनवर जहां फरीदा जहां अब्दुल अलीम खान रघुवीर खटीक लक्ष्मी सकवार आयशा अंसारी मुश्ताक अहमद अब्दुल अंसारी मा. साहब हरिशंकर खटीक सहित अनेक वार्ड वासी जनसंपर्क कार्यक्रम में मौजूद थे… राजीव नगर वार्ड में जनसंपर्क अभियान के दौरान जिला कांग्रेस के पदाधिकारी गोपाल प्रजापति बलराम प्रजापति कैलाश प्रजापति दीपक प्रजापति नीलेश प्रजापति गुर्जर शुक्ला रोहित राय दिनेश राय हीरालाल प्रजापति राहुल प्रजापति गंगाबाई आशाबाई पुष्पा केसरबाई मुकेश प्रजापति समेत भारी उत्साह के साथ कांग्रेस जनों ने घर-घर जाकर मताधिकार की प्रामाणिकता और शुद्धिकरण की दिशा में कांग्रेस का साथ देकर अपने मताधिकार और मौलिक अधिकारों को सुरक्षित रखने की दिशा में कांग्रेस के साथ मजबूती के साथ खड़ा होने का भरोसा जताया लोगों ने कांग्रेस द्वारा चलाई जा रही बोट चोर गद्दी छोड़ कार्यक्रम को जनहित में सार्थक एवं सराही सराहनीय कदम बताया .. कल मंगलवार को जनसंपर्क एवं हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत तिलकगंज वार्ड स्थित झूला चौराहे से आरंभ होकर शुक्रवारी वार्ड शनिचरी दयानंद लाजपतपुरा और कृष्ण गंज वार्ड में समापन्न होगा. कार्यक्रम में जिला कांग्रेस ने कांग्रेस जनों से बड़ी संख्या में शामिल होने की अपील की है..