
तेंदूडाबर से सेमरा गोपालमन मार्ग का मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने किया भूमि पूजन
20 से अधिक ग्रामों को मिलेगा लाभ, समय भी बचेगा दूरी भी होगी कम
सागर दिनांक 13 अक्टूबर 2025: खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने सुरखी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम तेंदूडाबर से सेमरा गोपालमन मार्ग का भूमि पूजन किया इस मार्ग के बनने से ग्राम मोचल, बडेरा, परगासपुरा, तेंदूडाबर, सेमरागोपालमन, पड़रई, औरिया, अगरिया, सागौनीपुरैना, मिडवासा देवलचोरी, पनारी, चांदौनी, हिन्नौद, सत्ताढाना, सेमाढाना सागोनीगुरु, चैनपुरा, रमपुर, सुमरेड़ी, बदौआ, सीहोरा के साथ बरमान जाने के लिए भी ग्राम वासियों को आवागमन की सुविधा होगी। 20 से अधिक ग्रामों को इसका फायदा सीधे तौर पर मिलेगा।
इस अवसर पर मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने क्षेत्र वासियों को संबोधित करते हुए कहा कि क्षेत्र में आपके लिए शहरों जैसी व्यवस्थाएं की जा रही हैं यह सड़क मार्ग आपके गांव के विकास के लिए अति महत्वपूर्ण है इसके बनने से कई गांव अब सड़क से सीधे तौर पर जुड़ेंगे इसके अलावा आवागमन के साथ-कई स्थानों पर पहुंचने का दूरी भी कम होगी और समय भी बचेगा ।
मंत्री राजपूत ने कहा कि सुरखी विधानसभा के लगभग सभी गांव अब सड़कों से जुड़ चुके हैं यहां पर शिक्षा स्वास्थ्य तथा नल जल योजना के माध्यम से घर-घर पानी की व्यवस्था हो चुकी है भाजपा सरकार ने विकास कार्यों में कमी नहीं छोड़ी है हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव द्वारा विकास कार्यों के लिए अपने खजाने खोल दिए हैं।
यह विकास का क्रम निरंतर चलता रहेगा श्री राजपूत ने क्षेत्र वासियों से आवाहन करते हुए कहा कि भावांतर योजना का लाभ उठाएं 17 अक्टूबर तक सभी किसान भाई योजना में अपना रजिस्ट्रेशन अवश्य कराए साथ ही सुरखी विधानसभा क्षेत्र में सर्वे दल पहुंच चुका है अपने-अपने क्षेत्र का सर्वे भी करवा लें ।
अस्थि विसर्जन के लिए वाहन उपलब्ध है
सुरखी विधानसभा क्षेत्र में अब अस्थि विसर्जन के लिए मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने एक वाहन की व्यवस्था की है जो क्षेत्र वासियों के लिए हमेशा उपलब्ध रहेगी श्री राजपूत ने कहा कि कई परिवार ऐसे होते हैं जिनके घर में किसी व्यक्ति के निधन हो जाने पर अस्थि विसर्जन के लिए परेशानी का उन्हें सामना करना पड़ता है इसको देखते हुए आपके दुख के समय में हम जो भी सहयोग कर सकते हैं वह करते हैं यह वाहन सुरखी विधानसभा क्षेत्र वासियों के लिए है जो फोन लगाने पर आपके गांव पहुंचेगी और अस्थि विसर्जन कर आपको घर तक भी पहुंचायेगी।
इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष रामबाबू बृजेंद्र सिंह ,मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र पटेल, लोकमन लोधी, पूर्व मंडल अध्यक्ष हरनाम सिंह ,किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष धीरज सिंह, योगेश गोलू पड़रई,हेमंत सिंह, सानिल सिंह ,दिलीप पटेल, सहित सैकड़ो ग्रामवासी उपस्थित रहे।