
परशुराम कल्याण बोर्ड ने किया मंत्री राजपूत का स्वागत
सागर,दिनांक 13 अक्टूबर 2025। ब्राह्मण समाज के परशुराम कल्याण बोर्ड के पदाधिकारी एवं सदस्यों ने खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के कार्यालय मातेश्वरी पहुंच कर उनका स्वागत किया। मंत्री राजपूत ने सभी पदाधिकारी से परिचय प्राप्त करते हुए कहा कि आप सभी के माध्यम से समाज का हित होगा एवं नव जागृति आएगी सभी लोग समाज हित में राष्ट्रहित में कार्य करें मेरा सहयोग हमेशा आपके साथ रहेगा। परशुराम कल्याण बोर्ड के संभाग प्रमुख संजीव दुबे, जिला प्रभारी मधुसूदन खेमरिया, संद्यमित्रा गुरू, अर्चना तिवारी, शालनी तिवारी, शालनी जारोलिया, चंचल पाठक, श्रीमति रीता शर्मा, श्रीमति एकता खेमरिया, श्रीमति अंजु शर्मा, कल्पना दुबे, प्रीति शर्मा, डाॅ.प्रतिज्ञा सिलाकारी, अनुराग भारद्वाज, राजेश दुबे, प्रवेश दुबे, प्रशांत देवलिया आदि उपस्थित रहे।