जिला शहर कांग्रेस कमेटी ने चलाया विभिन्न वार्डों में वोट चोर गद्दी छोड़ अभियान

जिला शहर कांग्रेस कमेटी ने चलाया विभिन्न वार्डों में वोट चोर गद्दी छोड़ अभियान
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी के आव्हान पर जिला शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष महेश जाटव के नेतृत्व में वोट चोर गद्दी छोड़ अभियान के अंतर्गत विभिन्न वार्डों में जनसंपर्क कर अभियान को महत्वपूर्ण गति दी गई
कार्यक्रम में प्रभारी जितेंद्र जैन क्रांतिकारी ने कहा कि देश के लोकतंत्र को बचाने इस अभियान को बहुत तेज गति से चलाना पड़ेगा
कार्यक्रम में पूर्व विधायक सुनील जैन जी ने कहा कि हमें हर घर ताकि अभियान ले जाना है

कार्यक्रम में अमित राम जी दुबे ने कहा देश में राहुल गांधी जी जिस तरह संघर्ष कर रहे हैं उनके रास्ते पर चलकर हमें शहर के संगठन को मजबूत करना है

रमाकांत यादव जी ने कहा जिस तरीके से भारतीय जनता पार्टी लोकतंत्र को कमजोर कर रही है हमें उनसे हर तरह से लड़ाई लड़ना पड़ेगी

कार्यक्रम लाजपतपुरा दयानंद शुक्रवारी शनिचरी कृष्णगंज मधुकर सिंह वार्ड में लगातार चला उसके पश्चात सब्जी मंडी में पहुंचकर जनता के बीच कार्यक्रम को सुचारु रखा जिसमें आम जनता बहुत ही बढ़-चढ़कर इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया और सैकड़ो की तादाद में लोगों ने समर्थन दिया
कार्यक्रम में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता पुरुषोत्तम मुन्ना सिंटू कटारे चौबे लक्ष्मी नारायण सोनकिया पार्षदरिचा सिंह रोशनी वसीम खान ताहिर खानअब्दुल रफी गनी भैया और पटेल लीलाधर सूर्यवंशी रेखा सोनी हीरालाल चौधरी श्री दासदास रैकवार हेमराज रजक अर्चना कनौजिया महेश अहिरवार अबरार सौदागर दीपक कुर्मी गब्बर पठान शरद पुरोहित गोपी यादव उमेश यादव सुनील पावा शाहबाज खान शहजाद नीरज चौरसिया सुमित जैन कमल चौधरी धर्मेंद्र चौधरी मदन सोनी निहारिका जुनैद पठान सुरेश पंजवानी टीकाराम दीवान अलीम ताज्जु खान निखिल जैन अजय सिंह राजपूत शेख सलीम सहित आदि कांग्रेस परिवार उपस्थित था

सादर प्रकाश नाथ,,,,,,,,,,

महेश जाटव
अध्यक्ष जिला शहर कांग्रेस कमेटी सागर

Leave a Comment

Read More