
सभी को सादर जय जिनेंद्र🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏महिला जैन मिलन नेहा नगर क्षेत्र क्रमांक 10 के तत्वावधान में फटाका रहित दिवाली संकल्प पत्र भरवाने एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विमल पंडित जी एवं संरक्षिका रितु जी उपस्थित रहीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता शाखा अध्यक्ष वीरांगना मनीषा चंदेरिया जी ने की।
यह आयोजन क्षेत्रीय अध्यक्ष अरुण चंदेरिया जी, राष्ट्रीय संयोजिका संगीता चंदेरिया जी तथा क्षेत्रीय संरक्षिका वीरांगना अनीता जी संयोजिका किरण जी के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ। इसमें फटाका रहित दिवाली संकल्प पत्र भरवाए गए तथा शरद पूर्णिमा एवं आचार्य श्री से संबंधित पोस्टर बनाओ प्रतियोगिता आयोजित की गई। कार्यक्रम में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय एवं प्रोत्साहन पुरस्कार भी प्रदान किया गए
इस अवसर पर संरक्षिका रितु जी, शाखा अध्यक्ष वीरांगना मनीषा चंदेरिया जी, मंत्री वीरांगना रुचि शेख, कोषाध्यक्ष वीरांगना स्मिता भाई जी, वीरांगना रजनी, वीरांगना मंजू, वीरांगना वंदना, वीरांगना शालिनी बजाज, वीरांगना ज्योति जैन आदि वीरांगनाएँ एवं पाठशाला की सभी टीचर बहने कल्पना दीदी जी, अभिलाषा दीदी जी, नीतू दीदीजी, बंटी दीदी जी आदि बहानेउत्साहपूर्वक सम्मिलित हुईं।