
शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय में दो दिवसीय महाविद्यालय स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन प्रारंभ : कई प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन
सागर/ मध्यप्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय अग्रणी सागर में प्राचार्य डॉ सरोज गुप्ता के मार्गदर्शन में दो दिवसीय महाविद्यालय स्तरीय युवा उत्सव प्रतियोगिताओं का आयोजन मंगलवार को प्रारंभ किया गया। युवा उत्सव कार्यक्रम प्रभारी डॉ संगीता मुखर्जी के निर्देशन में विभिन्न 22 विधाओं की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है।
दो दिवसीय युवा उत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत मंगलवार को महाविद्यालय के आदिगुरु शंकराचार्य सभागार में उद्घाटन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महाविद्यालय की पूर्व अध्यापक डॉ छाया चौकसे तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ आशीष द्विवेदी व डॉ रंजना मिश्रा तथा डॉ जयकुमार सोनी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ सरोज गुप्ता ने की।
उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि डॉ छाया चौक से ने कहा कि महाविद्यालय के विद्यार्थियों को अपने व्यक्तित्व विकास के लिए अपने अंदर छुपी हुई प्रतिभा को बाहर निकलने का प्रयास करना चाहिए। युवा उत्सव कार्यक्रम इसके लिए उन्हें मंच प्रदान करता है। डॉ आशीष द्विवेदी ने कहा कि इन प्रतियोगिताओं के माध्यम से सभी विद्यार्थियों को अपनी रुचि के अनुसार बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ सरोज गुप्ता ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि उच्च शिक्षा विभाग विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा को निखारने के लिए मंच प्रदान करने जा रहा है जिसमें ज्यादा से ज्यादा संख्या में भाग लेकर महाविद्यालय और जिले का नाम रोशन करें।
कार्यक्रम के प्रारंभ में युवा उत्सव प्रभारी डॉ संगीता मुखर्जी ने युवा उत्सव के अंतर्गत होने वाली विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं की जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन डॉ अभिलाषा जैन तथा आभार ज्ञापन डॉ प्रतिभा जैन ने व्यक्त किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं तथा महाविद्यालय की शैक्षणिक स्टाफ की उपस्थिति रही।
युवा उत्सव के प्रथम दिन महाविद्यालय स्तरीय वाद विवाद, भाषण, प्रश्न मंच, रंगोली, क्ले मॉडलिंग, पोस्टर, स्थल चित्रण आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। वाद विवाद तथा भाषण प्रतियोगिताओं का संचालन डॉ रंजना मिश्रा के निर्देशन में डॉ राणा कुंजर सिंह, डॉ अवधेश प्रताप सिंह, डॉ संदीप सबलोक, डॉ भरत शुक्ला, डॉ राहुल बर्दिया ने किया। बुधवार को मंचीय कलाओं – गायन, वादन, नृत्य, अभिनय आदि की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। प्रतियोगिताओं में चयनित प्रतिभागी जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं में भेजे जाएंगे।