आत्मनिर्भर भारत सुरखी विधानसभा सम्मेलन संपन्न

आत्मनिर्भर भारत सुरखी विधानसभा सम्मेलन संपन्न
भारतीय जनता पार्टी का आत्मनिर्भर भारत एवं स्वदेशी जागरण विषय पर विधानसभा सम्मेलन जलंधर में आयोजित किया गया। इसमें बड़ी संख्या में महिला, युवा, व्यापारी एवं उद्यमियों ने भाग लिया।मुख्य वक्ता जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत, आत्मनिर्भर भारत के जिला संयोजक निकेश गुप्ता, वरिष्ठ भाजपा नेता वीरेंद्र पाठक, मंत्री प्रतिनिधि अरविंद सिंह राजपूत, मंडल अध्यक्ष लोकमान्य लोधी ने भाग लिया। इस अवसर पर राजपूत ने कहा कि प्रधानमंत्री की भावना के अनुरूप देश वर्ष 2047 तक विकसित राष्ट्र बनने के मार्ग पर अग्रसर है। उस समय हम आजादी की 100 वी वर्षगांठ के साथ-साथ भारत को विश्व का अग्रणी राष्ट्र बनने का गौरव भी हासिल करेंगे। यह लक्ष्य हम आत्मनिर्भरता के मार्ग पर चलकर ही हासिल कर पाएंगे। इस समय हम सुरक्षा के क्षेत्र में भी आत्मनिर्भर हो चुके हैं, पूरे विश्व को पाकिस्तान से युद्ध के दौरान हमने अपनी ताकत का एहसास कराया। स्वदेशी मिसाइल ब्राह्मोस्त्र ने पाकिस्तान एयरबेसों एवं आतंकवादी अड्डों को तबाह कर पूरी दुनिया को दिखाया कि हमारी ताकत के आगे कोई नहीं टिक सकता है। निकेश गुप्ता ने कहां की हम इस समय विश्व की चौथी आर्थिक महाशक्ति बन चुके हैं।आर्थिक क्षेत्र में हम पूरी तरह से आत्मनिर्भर हो चुके हैं। डोनाल्ड ट्रंप ने 100% टैरिफ के जरिए हमें झुकना की कोशिश की लेकिन उसको भी मुंह की खानी पड़ी। यह प्रधानमंत्री मोदी जी की दूर दृष्टि से ही संभव हो पाया। ट्रंप के टैरिफ के बावजूद जीएसटी को कम करके हमने पूरी दुनिया को एहसास कराया कि हम आर्थिक रूप से बहुत मजबूत हैं। अब हमें विश्व की कोई भी ताकत झुका नहीं सकती। जीएसटी को चार स्लैब की जगह दो स्लैब में परिवर्तित किया गया। जिससे देश के उपभोक्ताओं को ढाई लाख करोड़ रुपए की बचत हुई। एक तरफ व्यापार भी बढ़ेगा दूसरी तरफ उपभोक्ताओं को फायदा भी होगा, हर परिवार इस छूट के बाद कम से कम ढाई हजार रुपए का लाभ ले पाएगा। वीरेंद्र पाठक ने कहा कि हमें लोकल फॉर वोकल को आगे बढ़ना चाहिए। हमें देश के उत्पादों के साथ-साथ स्थानीय उत्पादों को भी महत्व देना चाहिए, एवं कंपनी पैक खाद्य पदार्थ जो की सेहत के लिए भी नुकसानदेह होते हैं उनसे हमें बचाना चाहिए। अरविंद राजपूत ने स्वदेशी के महत्व को देते हुए किए गए निर्माण कार्यों का ब्यौरा प्रस्तुत किया गया उन्होंने आत्मनिर्भर भारत की सेल्फी प्वाइंट के साथ फोटो खींचवाने के लिए स्थानीय लोगों को प्रेरित किया। मंच संचालन रामकुमार कपूर ने किया एवं आभार लोकमान्य लोधी ने माना इस अवसर पर राम कुमार यादव, प्रहलाद कुर्मी, देशराज यादव, वीरेंद्र कुर्मी, अजब यादव, शैलेंद्र जाट, रामबाबू कुर्मी आदि विशिष्ट जन उपस्थित रहे

Leave a Comment

Read More