
गुणवत्ता, सुरक्षा और विश्वास केवल शब्द नहीं यह हमारे जीवन की नींव है : गोविंद सिंह राजपूत
खाद्य मंत्री ने मानक महोत्सव पर गुणवत्ता के क्षेत्र में कार्य करने वाले मानक प्रदर्शकों को किया सम्मानित
सागर । प्रदेश के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि आज पूरी दुनिया विश्व मानक दिवस मना रही हैं। यह दिन हमें याद दिलाता है कि गुणवत्ता, सुरक्षा और विश्वास केवल एक शब्द नहीं बल्कि यह हमारे जीवन की एक नींव है। आज का दिन हमें याद दिलाता है कि जब हम एक समान मानक अपनाते है तो हम न केवल अपने उत्पादों को बेहतर बनाते है बल्कि समाज और देश को भी मजबूत बनाते है ।
राजपूत ने यह बात उपभोक्ता मामले खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय भारत सरकार की भोपाल इकाई भारतीय मानक ब्यू्रों द्वारा आयोजित मानक महोत्सव को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुये कही। इस अवसर पर भारतीय मानक ब्यूरों भोपाल के वैज्ञानिक-ई/ निदेशक एवं प्रमुख मोहम्मद रिजवान भारतीय मानक ब्यूरों भोपाल के अधिकारी, औद्योगिक क्षेत्र के प्रतिनिधिमंडल एवं स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।
मानक महोत्सव को संबोधित करते हुये खाद्य मंत्री राजपूत ने कहा कि आज का उपभोक्ता समझदार हो गया है। वह कोई भी वस्तु खरीदता है तो उसमें आईएसआई मार्क और हॉलमार्क जरूर देखता है। हमारे जीवन का कोई भी क्षेत्र मानकों से अछूता नहीं है। इन्हीं मानकों की वजह से हमें भरोसा होता है कि जो चीज हम इस्तेमाल कर रहे है वह सुरक्षित टिकाऊ और भरोसेंमंद है।
गुणवत्ता और सुरक्षा के मानक तय है :
खाद्य मंत्री राजपूत ने कहा कि मैं विशेष रूप से कहना चाहता हूँ कि, खाद्य मानक सीधे तौर पर जनता के विश्वास से जुड़े है। हमारा हर निवाला तभी सुरक्षित होगा जब उसमें गुणवत्ता और सुरक्षा के मानक तय हो। उन्होंने कहा कि भारतीय मानक ब्यूरों, भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण तथा राज्य सरकार मिलकर यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि उपभोक्ता को शुद्ध, सुरक्षित और मानकयुक्त भोजन मिले। राजपूत ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री जिस आत्मनिर्भर भारत की कल्पना करते हैं और स्वदेशी अपनाने की बात कह रहे है उसे पूरा करने के लिये हम सभी को एक संकल्प लेना होगा कि हम राष्ट्र निर्माण में अपने योगदान के रूप में गुणवत्ता युक्त उत्पादों को बाजार में उतारों जिससे मेक इन इंडिया और वोकल फॉर लोकल का सपना साकार हों सकें। इस अवसर पर खाद्य मंत्री राजपूत ने मानक के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले औद्योगिक प्रतिनिधियों, स्वयं सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों तथा भारतीय मानक ब्यू्रों के कर्मचारियों/अधिकारियों को सम्माननित किया।