
शव रखकर चक्काजाम
जागेशवर पांडे
9977698505
खुरई के सिंधी कैंप क्षेत्र में सुबह एक सफाईकर्मी की डंडे से पीटकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान शास्त्री वार्ड निवासी दीपक पथरोल (38) के रूप में हुई है। घटना के बाद नगर पालिका के सफाईकर्मियों ने परसा तिराहा पर शव रखकर चक्काजाम कर दिया।
हत्या और उसके बाद हुए प्रदर्शन के कारण इलाके में तनाव की स्थिति बनी हुई है। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए परसा तिराहा और सिंधी कैंप क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार, दीपक पथरोल रोज की तरह सिंधी कैंप क्षेत्र में अपनी ड्यूटी पर था। इसी दौरान अक्षय सिंधी नाम के एक युवक से किसी बात को लेकर विवाद होने लगा। अक्षय ने अचानक दीपक पर डंडे से हमला कर दिया। हमले में दीपक के सिर से खून बहने लगा और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
हत्या की सूचना मिलते ही नगर पालिका अधिकारी और भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा। घटना से आक्रोशित नगर पालिका के सफाईकर्मियों ने आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी और कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।उन्होंने परसा तिराहा पर मृतक का शव रखकर सड़क जाम कर दी। मार्ग को दोनों तरफ नगर पालिका के कचरे से भरे वाहनों को खड़ा कर दिया गया। और शहर के मुख्य मार्गो पर कचरा फैला दिया
बाइट -एसडीएम मनोज चौरसिया
बाइट – मृतक के परिजन