
कांग्रेस ने प्रभारी मंत्री के सागर दौरें को रस्म अदायगी तक रहा सीमित का लगाया आरोप।
जिले की कानून व्यवस्था पर श्वेत पत्र जारी करने की उठाई मांग,दी आंदोलन की चेतावनी।
अपराधियों,अवैध कारोबारियों के हौसले हैं बुलन्द…….. सुरेन्द्र चौधरी
सागर / जिले के प्रभारी मंत्री और उप मुख्यमंत्री डॉ राजेन्द्र शुक्ल का सागर दौरा महज रस्म अदायगी तक सीमित रहनें का आरोप लगाते हुए मध्य प्रदेश शासन के पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी ने कहा कि जिले के प्रभारी मंत्री के सागर दौरे से जिले वासियों यह आश थी कि प्रभारी मंत्री जी गत बुधवार को खुरई की सिंधी कॉलोनी में सफाई कर्मी की डंडे,पत्थर से हत्या करने के मामले में वह मृतक सफाई कर्मी के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बँधाएगे इसके साथ ही पिछले 20 दिनों में खुरई क्षेत्र के बांदरी और जैसीनगर क्षेत्र के ग्राम करहद में बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमाएं तोड़ने की घटनाओं सहित सागर जिले की बिगड़ती कानून व्यवस्था,बढ़तें अपराधों और हत्या,चोरी,साइबर क्राइम,ठगी अवैध शराब,जुआ,सट्टा के पनप रहे कारोबार को रोकने के लिये कोई ठोस कदम उठाएंगे किंतु ऐसा ना कर प्रभारी मंत्री जी स्वयं का स्वागत सत्कार कराकर महज रसम अदायगी कर चलें गये। श्री चौधरी ने कहा कि सागर जिलें में कानून व्यवस्था नाम की चीज नहीं रह गई है जिसका स्पष्ट प्रमाण है कि विगत दिनों माननीय मुख्यमंत्री जी के द्वारा कानून व्यवस्था को लेकर की गई समीक्षा और दिए गए निर्देश सागर जिले में बेअसर साबित हुए हैं परिणाम स्वरूप गत बुधवार को खुरई के सिंधी कैंप में सफाई कर्मी की डंडे, पत्थर से हत्या कर दी गई साथ ही गत मंगलवार की रात्रि को मालथौन थाने के नीमखेड़ा में छह लोगों ने 28 वर्षीय युवक की हत्या कर दी तथा उसके बड़े भाई को गंभीर रूप से घायल करने की घटना घटित हुई है वही गत दिवस थाना मकरोनिया क्षेत्र के दुर्गा नगर में आधी रात को घर में घुसकर दंपति के साथ मारपीट कर हाथ तोड़ने व महिला को गंभीर रूप से घायल करने के साथ-साथ विगत रविवार सोमवार की रात को सागर शहर की सबसे बड़ी और पॉश कॉलोनी सनराइज मेगा सिटी में महज दो घंटे में पांच घरों के ताले टूटने व बड़ी मात्रा में सोने,चांदी के जेवर व नगदी चोरी होने की घटना को अंजाम दिया गया है यही नहीं गत शनिवार को जिला न्यायालय सागर में केंद्रीय जेल सागर से पेशी पर आए आरोपी के पुलिस कस्टडी से फरार होने की घटना घटित हुई है और विगत 6 अक्टूबर को थाना सिविल लाइन के मेंनपानी में स्व. लखन यादव के द्वारा आत्महत्या करने की घटना के साथ ही बीते 20 दिनों में खुरई के बांदरी और जैसीनगर के ग्राम करहद में संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमाएं तोड़ने के साथ-साथ सागर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र सहित सिटी कोतवाली सागर व थाना कैंट क्षेत्र में सरेआम सट्टा और अवैध शराब का कारोबार चरम पर है साथ ही अपराधी बेख़ौफ़ होकर सागर शहर,मकरोनिया, सदर कैन्ट क्षेत्र सहित जिले के देवरी,रहली,बण्डा, खुरई, बीना आदि थाना क्षेत्रों में हत्या,चोरी,साइबर क्राइम,ठगी करने की घटनाओं को अंजाम दे रहें हैं साथ ही अवैध शराब,जुआ,सट्टा के कारोबार धड़ल्ले से जारी है जिन्हें रोकने में पुलिस प्रशासन पूरी तरह नाकाम साबित हुआ है।पूर्व मंत्री श्री चौधरी ने सागर जिले की बिगड़ती कानून व्यवस्था पर श्वेत पत्र जारी करने की मांग करते हुए आंदोलन की चेतावनी दी है।