
दिवंगत कर्मी के परिजनों को आठ लाख की त्वरित सहायता, आरोपी का अवैध मकान ढहाया
खुरई नपा की विशेष बैठक में श्रद्धांजलि दी गई
खुरई। पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक भूपेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुई नगरपालिका खुरई की विशेष बैठक में पूर्व गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह ने दिवंगत कर्मी के शोक-संतप्त परिजनों को त्वरित सहायता के रूप में आठ लाख रुपए राशि एकत्रित कर सौंपी और अतिरिक्त सहायता राशि मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव से चर्चा कर स्वीकृत कराने का आश्वासन दिया। आरोपी का अवैध मकान प्रशासन द्वारा ढहा दिया गया। दिवंगत स्वच्छता कर्मी के एक परिजन को नगरपालिका खुरई में नौकरी देकर नियमितीकरण का प्रस्ताव शासन को भेजे जाने का निर्णय लिया गया।
नगर पालिका परिषद कि विशेष बैठक में गत दिवस की दुखद घटना में दिवंगत स्वच्छता कर्मी दीपक वाल्मीकि को दो मिनट का मौन रख कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई। बैठक में खुरई एसडीएम मनोज चौरसिया ने बताया कि स्वचछता कर्मी की नृशंस हत्या के आरोपी के दो मकानों में से एक अवैध मकान को ध्वस्त किया जाएगा तथा दूसरे मकान के अतिक्रमित हिस्से को गिराए जाने की कार्रवाई शीघ्र की जाएगी। दिन में ही इस कार्यवाही पर अमल करते हुए आरोपी का अवैध मकान प्रशासन द्वारा ढहा दिया गया ।पूर्व गृहमंत्री,खुरई विधायक भूपेन्द्र सिंह ने एसडीएम व पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि आरोपी आदतन अपराधी है और कई वारदातें कर चुका है। ऐसे आरोपी को बचने के लिए किसी झूठे स्वास्थ्यगत कारणों की आड़ नहीं लेने दी जाए। इसके लिए उसका पुनः चिकित्सकीय परीक्षण कराया जाए। बैठक में उपस्थित मृतक स्वच्छता कर्मी की दुखी विधवा की मांग पर पूर्व गृहमंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने अधिकारियों से कहा कि नृशंस हत्या के आरोपी पर सख्त कार्रवाई हो और उसे गलत आधारों पर जमानत न मिल सके ताकि वह फिर से समाज में खुला घूम कर और कोई वारदात नहीं कर सके। साथ ही मादक पदार्थों के व्यापार व नशेड़ियों पर अभियान चला कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
सभी स्वच्छता कर्मियों ने अपने दायित्व अनुसार धनतेरस व दीपावली के पूर्व नगर की स्वच्छता व सौंदर्य का कार्य आरंभ कर दिया। बैठक में पूर्व गृहमंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने सभी जनप्रतिनिधियों, पार्षदों व अधिकारी कर्मचारियों को संदेश दिया कि वे धनतेरस व दीपावली के नगर सभी शासकीय संस्थानों, सार्वजनिक स्थलों, पार्कों, वार्डों की पुताई सफाई व सौंदर्यीकरण का कार्य करें। बैठक के अंत में सभी ने दो मिनट का मौन धारण कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।
बैठक में नपा अध्यक्ष नन्हीं बाई अहिरवार, एसडीएम मनोज चौरसिया, एसडीओपी सचिन परते, सीएमओ राजेश मेहतेल, तहसीलदार, दोनों थानों के टीआई, सभी पार्षद, एल्डरमैन, स्वच्छता कर्मी, दिवंगत कर्मी के परिजन शामिल रहे।
पूर्व मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने खुरई के बाजार से स्वदेशी सामान खरीदा, अपील की सभी स्वदेशी खरीदें
पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक भूपेन्द्र सिंह ने नपा की बैठक में सभी से तथा क्षेत्र की जनता से दीपावली पर स्थानीय व स्वदेशी उत्पाद ही खरीदने की अपील की। उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर भारत व स्वदेशी भारत आज की आवश्यकता है। उन्होंने बैठक के पश्चात स्थानीय छोटे दूकान वालों से मां लक्ष्मी जी फोटो, दिए, गौमाता के श्रंगार की सामग्री, पीएम स्वनिधि योजना के हितग्राही के स्टाल से एलईडी झालर आदि सामान खरीदें।