बच्चों की मौत पर आक्रोश, बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में ‘लापरवाही के ज़हर’ के खिलाफ कांग्रेस का ‘महा-संग्राम’

बच्चों की मौत पर आक्रोश, बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में ‘लापरवाही के ज़हर’ के खिलाफ कांग्रेस का ‘महा-संग्राम’

जिला शहर कांग्रेस अध्यक्ष महेश जाटव के नेतृत्व में BMC के सामने जोरदार धरना; ‘न्यूरोलॉजिस्ट नहीं, ICU की AC खराब’ – ज्ञापन में खोली मेडिकल कॉलेज की पोल

सागर। प्रदेश सरकार की घोर लापरवाही के कारण जहरीली कफ सिरप से हुई 26 मासूम बच्चों की मौतों और बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज सागर में व्याप्त भ्रष्टाचार, अव्यवस्था व चिकित्सा सेवाओं की बदहाली के विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी शहर सागर द्वारा जिला शहर कांग्रेस अध्यक्ष महेश जाटव के नेतृत्व में एक दिवसीय आक्रामक धरना प्रदर्शन कर सरकार और प्रशासन के खिलाफ प्रभावी और आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया। धरना प्रदर्शन की अंत में राज्यपाल के नाम जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंप कर जहरीली सिरप से मृत हुए 26 मासूम बच्चों को 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए जिला शहर कांग्रेस अध्यक्ष महेश जाटव ने प्रदेश सरकार पर बच्चों की मौत के मामले में 'हत्यारी' चुप्पी साधने और जिम्मेदार लोगों को बचाने का गंभीर आरोप लगाया। महेश जाटव ने अपने संबोधन में कहा, "यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि जिस प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं के बड़े-बड़े दावे किए जाते हैं, वहां जहरीली कफ सिरप ने दर्जनों मासूमों की जान ले ली और सरकार केवल मूकदर्शक बनी रही। यह केवल लापरवाही नहीं, बल्कि सीधी-सीधी जन-हत्या है! उन्होंने आरोप लगाया कि बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज बुंदेलखंड की जनता के इलाज का केंद्र है, लेकिन यह अनियमितताओं का अड्डा बन चुका है। मरीज यहां इलाज के लिए नहीं, बल्कि परेशान होने के लिए आ रहे हैं। "हम स्पष्ट कर देना चाहते हैं कि यदि कॉलेज प्रशासन और प्रदेश सरकार ने तत्काल यहां की अनियमितताओं को दूर नहीं किया, तो कांग्रेस इससे भी बड़ा जन-आंदोलन खड़ा करेगी।" मेडिकल कॉलेज की अनियमितताओं परआयोजित धरना प्रदर्शन में वरिष्ठ नेता अमित रामजी दुबे ने आरोप लगाया कि गंभीर मरीजों का सही इलाज नहीं हो रहा है, जिससे उन्हें बाहर निजी अस्पतालों की शरण लेनी पड़ रही है। कॉलेज में नि:शुल्क उपलब्ध होनी वाली दवाएं भी मरीजों को बाहर से खरीदनी पड़ रही हैं।

पूर्व विधायक सुनील जैन ने कहा कि सोनोग्राफी, सीटी स्कैन और डायलिसिस जैसी महत्वपूर्ण मशीनें अक्सर बंद रहती हैं, जिससे गरीबों को हजारों रुपये खर्च करने पड़ रहे हैं।
धरना प्रदर्शन को मुकुल पुरोहित रामकुमार पचौरी सुरेंद्र चौबे एडवोकेट रजनी ठाकुर युवा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल चौबे जितेंद्र चौधरी पंकज सिंघई अरविंद मछंदर आदि ने भी संबोधित कर प्रदेश में स्वास्थ और चिकित्सा की अव्यवस्थाओं के साथ ही सागर के बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के भ्रष्टाचार पर जमकर गुस्सा उगला।

वही प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता डॉ संदीप सबलोक ने कहा कि प्रदेश सरकार की संवेदनहीनता और कुप्रबंधन ने न केवल 26 मासूम बच्चों की जान ली है बल्कि जनता को उपचार के बजाय यातना झेलने पर मजबूर कर दिया है। “यह केवल लापरवाही नहीं, बल्कि जनहत्या के बराबर अपराध है। सरकार जनता के स्वास्थ्य से खिलवाड़ कर रही है और दोषियों को संरक्षण दे रही है।”
धरना प्रदर्शन के बाद राज्यपाल व जिला प्रशासन को दो ज्ञापन सौंप गए पहले ज्ञापन का वाचन प्रशांत समैय व दूसरे ज्ञापन का वाचन पूर्व प्रवक्ता अवधेश तोमर किया। कार्यक्रम का संचालन हेमराज रजक तथा आभार प्रदर्शन सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे ने किया।

राज्यपाल के नाम सौंपा गया ज्ञापन — दोषियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज करने व BMC की 12 गंभीर खामियों को दूर करने की मांग

प्रदर्शन के उपरांत कांग्रेसजनों ने राज्यपाल महोदय के नाम ज्ञापन सौंपकर जहरीली कफ सिरप से हुई मौतों के दोषियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज करने और मेडिकल कॉलेज की अव्यवस्थाओं को युद्ध स्तर पर सुधारने की मांग की। जिला शहर अध्यक्ष महेश जाटव ने कहा हम जनता के जीवन से खिलवाड़ नहीं होने देंगे। यदि सरकार ने अब भी आँखें नहीं खोलीं, तो कांग्रेस सड़कों पर उतरकर प्रदेशव्यापी जनआंदोलन करेगी।”
ज्ञापन में कहा गया कि मेडिकल कॉलेज में न्यूरोलॉजिस्ट, यूरोलॉजिस्ट, नेफ्रोलॉजिस्ट जैसे विशेषज्ञ डॉक्टरों का अभाव है, जिससे गंभीर बीमारियों से ग्रसित मरीजों को बाहर निजी अस्पतालों में इलाज कराना पड़ता है। सीटी स्कैन, एमआरआई और अन्य जांच मशीनें लंबे समय से खराब हैं, जिससे मरीजों को अत्यधिक परेशानी उठानी पड़ती है। कॉलेज की सफाई व्यवस्था अत्यंत दयनीय है — परिसर में गंदगी, बदबू और खुले सीवर के कारण संक्रमण फैलने का खतरा बना रहता है। शौचालयों के दरवाजे टूटे हुए हैं और पानी की व्यवस्था भी नहीं है, जिससे संस्थान का माहौल शर्मनाक स्थिति में है।

ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया कि अधिकांश डॉक्टर नॉन प्रैक्टिस अलाउंस लेने के बावजूद भी निजी प्रैक्टिस में व्यस्त रहते हैं और मेडिकल कॉलेज आने वाले गरीब मरीजों की अनदेखी कर उन्हें प्राइवेट में इलाज करने को मजबूर करते हैं। आईसीयू वार्ड की एसी मशीनें लंबे समय से बंद हैं, जिससे गंभीर मरीजों का उपचार असंभव हो रहा है। इसके अलावा, आईसीयू वार्डों में आवश्यक दवाएँ और मेडिकल उपकरणों की आपूर्ति भी मानकों के अनुरूप नहीं है।

महिला प्रसूति वार्ड की स्थिति बेहद दयनीय बताई गई है, जहाँ कई बार महिलाओं को ज़मीन पर प्रसव के लिए मजबूर होना पड़ता है। यह न केवल मानवीय संवेदनाओं का अपमान है बल्कि सरकार की विफलता का स्पष्ट उदाहरण है।

ज्ञापन में कहा गया कि अस्पताल में मरीजों को 2–2 घंटे लंबी लाइनों में खड़ा रहकर पंजीयन कराना पड़ता है, जबकि काउंटर बढ़ाकर यह प्रक्रिया सरल की जा सकती है। इसके अलावा, सागर की आबादी के अनुपात में कम से कम 1000 बिस्तरों का नया अस्पताल तत्काल बनाया जाना चाहिए।

कांग्रेस ने यह भी कहा कि स्वास्थ्य मंत्री द्वारा उद्घाटन की गई टेली-मेडिसिन सेवा कभी शुरू ही नहीं हुई, और आज तक निष्क्रिय है। मेडिकल कॉलेज के सफाईकर्मी, सुरक्षा गार्ड और अन्य स्टाफ के कार्यों की भी जांच की मांग की गई है, क्योंकि शिकायतें लगातार मिल रही हैं कि कई कर्मचारी कर्तव्य पालन में लापरवाही बरत रहे हैं।

कांग्रेस ने चेतावनी दी कि यदि इन सभी 12 बिंदुओं पर तत्काल कार्रवाई नहीं हुई, तो यह आंदोलन महाआंदोलन का रूप ले लेगा, जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी प्रदेश सरकार की होगी।

एकजुट प्रदर्शन व भावनात्मक श्रद्धांजलि

कार्यक्रम का समापन जहरीली सिरप पीने से मारे गए 25 मासूम बच्चों को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित करने से हुआ। धरना स्थल पर पार्षद शिव शंकर गुड्डू यादव, ताहिर खान रोशनी खान ऋचा सिंह, प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता डॉ संदीप सबलोक, स्थाई मंत्री दीनदयाल तिवारी, पूर्व पार्षद राकेश राय व तोता यादव, आनंद हेला, प्रवक्ता लक्ष्मी नारायण सोनकिया, शरद पुरोहित, प्रेम नारायण विश्वकर्मा, कमलेश तिवारी, लीलाधर सूर्यवंशी राजाराम सवैया धर्मेंद्र तोमर हरिश्चंद्र सोनबर नितिन पचौरी नीलेश अहिरवार पियूष अवस्थी अलीम तज्जू खान सागर साहू रेखा सोनी किरण लता सोनी अर्चना कनौजिया अजय अहिरवार कुंदन जाट नीरज चौरसिया निखिल जैन सुरेश पंजवानी, चंदन सुहाने, एडवोकेट सुनील ठाकुर गणेश पटेल अरविंद ठाकुर वीरेंद्र राजे महेश अहिरवार रूप सिंह जाटव साजिद राईन बाबू मछंदर वीरेंद्र महावते संजय सोनवार सुनील बाबा आदिल राईन वीरू चौधरी राकेश विश्वकर्मा अमित चौरसिया जयराम अहिरवार प्रेम नारायण उजियार ठाकुर मुरलीधर चौधरी सुरेश रैकवार विनोद रैकवार फिरदौस कुरैशी तुलसीराम रजक मयंक ठक्कर फहीम अंसारी समेत युवा कांग्रेस, सेवादल, एनएसयूआई के जोशीले कार्यकर्ताओं व सभी मोर्चा, संगठन, प्रकोष्ठ, विभाग, पार्षदगण, पूर्व-वर्तमान जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में कांग्रेसजन मौजूद रहे। जिन्होंने सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी कर अपने आक्रोश का इजहार किया। प्रदर्शन में एक सुर में यह मांग की गई कि बच्चों की मौत के जिम्मेदार दोषियों पर तत्काल 'हत्या' का मुकदमा दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाए और BMC की व्यवस्थाओं को युद्ध स्तर पर सुधारा जाए।

Leave a Comment

Read More