
सागर जागेशवर पांडे
सागर के कैंट थाना क्षेत्र में युवक से शादी कर नकद और गहने लेकर भागी दुल्हन और उसके कथित भाई को पुलिस ने सिलवानी के सियरमऊ से गिरफ्तार कर लिया है। थाने लाकर दोनों से पूछताछ की जा रही है। पूछताछ में आरोपियों ने शादी कर ठगी करने की वारदात कबूल की है।
पुलिस के अनुसार, कैंट थाना में 13 अक्टूबर को धरमोबाई पति हरप्रसाद यादव (60 वर्ष), निवासी 15 मुहाल सदर बाजार ने शिकायत दर्ज कराई। धरमोबाई ने बताया कि वह अपने बेटे सुनील के लिए लड़की तलाश कर रही थीं।
इस दौरान उनके रिश्तेदार राजू यादव, निवासी धनुआ मेढ़की ने सुनील के लिए भौरासा निवासी आरती यादव का रिश्ता बताया। राजू यादव ने कहा कि लड़की के परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर है, इसलिए शादी का सारा खर्च लड़के के परिवार को उठाना होगा।
धरमोबाई ने राजू यादव की बात मान ली और 12 सितंबर को अपने बेटे सुनील की शादी आरती यादव से कर दी। शादी में अलग-अलग रस्मों पर करीब 80 हजार रुपये नकद, सोने का हार, चांदी की करधौनी, पायल और पेंडल शगुन के तौर पर दिए गए। लेकिन 14 सितंबर को दुल्हन आरती यादव, अपने साथ नकद रकम और जेवर लेकर भाई रामनाथ यादव के साथ फरार हो गई। शिकायत मिलने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
पुलिस ने जांच करते हुए आरोपियों की जानकारी जुटाई और राजू यादव, आरती यादव और रामनाथ यादव की तलाश शुरू की। जांच के दौरान पुलिस ने राजू यादव को हिरासत में लिया और थाने लाकर उससे पूछताछ की। पूछताछ में राजू यादव ने बताया कि उसने अपने साथियों लक्ष्मी बंसल और बब्बू बंसल के साथ मिलकर शादी का झांसा देकर लोगों से पैसे ठगने की योजना बनाई थी। इस काम के लिए लक्ष्मी बंसल ने फर्जी नाम “आरती यादव” और बब्बू बंसल ने “रामनाथ यादव” नाम रखा था।
राजू यादव ने बताया कि घटना के बाद दोनों आरोपी फरार हो गए और उनका कोई पता नहीं चला। उसकी जानकारी के आधार पर पुलिस की टीम सिलवानी पहुंची और वहां फोटो दिखाकर दोनों आरोपियों की पहचान और पता लगाने की कार्रवाई शुरू की।
लोकेशन का पता चलते ही बुधवार को पुलिस ने आरोपी बब्बू बंसल उर्फ रामनाथ यादव (27) और लक्ष्मी बंसल उर्फ आरती यादव (30), दोनों निवासी ग्राम सियरमऊ, सिलवानी, को गिरफ्तार कर लिया।
कैंट थाना प्रभारी रोहित डोंगरे ने बताया कि पूछताछ में पुलिस ने आरोपियों से सोने-चांदी के जेवर, मोबाइल और करीब 3 लाख रुपये मूल्य का सामान बरामद किया है। पुलिस अब आरोपियों से आगे की पूछताछ कर रही है।