
विधायक लारिया ने गौरनगर स्कूल में स्वच्छता कार्यक्रम चलाकर विद्यार्थियों को किया जागरूक
(मेधावियों को नि:शुल्क स्कूटी वितरण कर प्रोत्साहित किया)
सागर/16.10.2025
देशभर में शहरों और गांवों में स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए अभियान चलाया जा रहा है, जिसका उद्देश्य स्वच्छता और स्वास्थ्य को बढ़ावा देना है।
इसी अनुक्रम में नरयावली विधायक इंजी.प्रदीप लारिया ने गुरुवार को विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत शासकीय उमावि गौरनगर, मकरोनिया पहुंचकर विद्यार्थियों के बीच स्वच्छता अभियान से जुड़ी प्रश्नावली “स्वच्छ सर्वेक्षण” के विषय में प्रश्न किये।
विधायक लारिया ने बच्चों से संवाद कर स्वच्छता के विभिन्न पहलुओं, चुनौतियों और समाधान के बारे में समझ विकसित करने जागरूक किया।
विधायक लारिया ने उमावि गौरनगर परिसर में स्वच्छता से जुड़ी गतिविधियों को संचालित कर सबके सहयोग से स्वच्छता कार्यक्रम चलाकर सफाई कर जागरूक किया।
इस दौरान विधायक लारिया ने म.प्र.भाजपा सरकार की मेधावी विद्यार्थी को नि:शुल्क स्कूटी वितरण योजना के तहत दो बच्चों को स्कूटी वितरण कर प्रोत्साहित किया।
इस अवसर पर नपा अध्यक्ष मिहिलाल, पार्षद बलवंत ठाकुर, चंद्रप्रकाश शुक्ला, बृजेश राय, संजय श्रीवास्तव, मधु चौरसिया, अंजनी जैन, मनीषा अहिरवार, संध्या जैन, सविता लारिया, सरोज जैन, देवी कोरी एवं विद्यार्थीगण उपस्थित थे।