
स्वदेशी विकसित भारत का आधार है। अविराज सिंह
मालथौन। युवा भाजपा नेता अविराज सिंह ने धनतेरस के एक दिन पूर्व मालथौन के बाजार पहुंच कर स्थानीय दूकानदारों से दिए व सजावट की सामग्री खरीद कर स्वदेशी अपनाने का संदेश दिया। उन्होंने जीएसटी घटाए जाने पर सस्ते हुए सामानों के विषय में उपभोक्ताओं को जागरूक किया। युवा नेता अविराज सिंह ने मालथौन नगर परिषद में पार्षदों की बैठक लेकर विकास कार्यों की समीक्षा की और कार्यस्थलों पर पहुंच कर विकास कार्यों का निरीक्षण भी किया।
युवा नेता अविराज सिंह मालथौन के स्थानीय बाजार पहुंचे। उन्होंने स्थानीय भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ बाजार का भ्रमण कर माँ लक्ष्मीजी की प्रतिमा, मिट्टी के दीये, स्वदेशी एलईडी झालर तथा गौमाता के श्रृंगार की सामग्री खरीदी। आगामी त्योहारों में स्थानीय उत्पादों का उपयोग करते हुए “वोकल फॉर लोकल“ और “आत्मनिर्भर भारत“ के प्रति लोगों को प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि स्वदेशी उत्पादों को अपनाना ही आत्मनिर्भर और विकसित भारत का आधार है। उन्होंने हर आयु के उपभोक्ताओं और दूकान वालों से जीएसटी दरें घटने से सस्ते हुए सामानों की जानकारी दी और उचित दरों की पुष्टि की।
नगर परिषद में पार्षदों की बैठक ली
मालथौन पहुंचे पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक प्रतिनिधि अविराज सिंह ने नगर परिषद की बैठक ली जिसमें उन्होंने विकास कार्यों की प्रगति के विषय में जानकारी ली। बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने सभी नगरवासियों को धनतेरस की अग्रिम शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि दीपावली और धनतेरस के पर्वों के पूर्व विशेष स्वच्छता अभियान चला कर नगर के सभी वार्डों, मुख्य बाजारों, सार्वजनिक स्थलों की सफाई सुनिश्चित की जाए। सभी शासकीय कार्यालयों, स्कूल भवनों की सफाई पुताई हो, क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि इस पर ध्यान दें। सभी पार्षद जन अपने वार्डों में नागरिकों को विदेशी सामान नहीं खरीदने का संकल्प दिलाएं। साथ ही जीएसटी की घटी हुई दरों पर ही सामान बिक रहा है यह भी देखें। बैठक में नपा अध्यक्ष श्री जयंत सिंह बुंदेला, सीएमओ प्रभु शंकर खरे, उपाध्यक्ष श्रीमती मालती ,धर्मेंद अहिरवार, सभी पार्षद तथा एल्डरमैन उपस्थित रहे।
संबल योजना के तहत दो परिवारों को सहायता राशि के चेक दिए
बैठक के दौरान अविराज सिंह ने ग्राम चुरारी के युवक नीलेश आदिवासी की सांप के काटे जाने से मृत्यु होने पर उनकी मां श्रीमती सरोज रानी आदिवासी के नाम जारी संबल योजना के तहत मिलने वाली आर्थिक सहायता राशि 4 लाख का चेक दिया। इसी प्रकार कुंवरपुरा निवासी हलू अहिरवार की सर्प के काटने से मृत्यु होने पर उनकी विधवा वारिस रामरानी अहिरवार के नाम जारी चेक परिजनों को सौंपा।