
स्थानीय बाजार में खरीददारी कर नरयावली विधायक लारिया ने वोकल फाॅर लोकल का संदेश दिया
18.10.2025
नरयावली विधायक इंजी.प्रदीप लारिया ने मकरोनिया के रजाखेड़ी बजरिया में दीपावली के लिए स्थानीय बाजार से कुम्हारों द्वारा बनाए गए स्वदेशी दीयों और सजावटी सामग्री की खरीदारी की। इस अवसर पर उन्होंने क्षेत्रवासियों से अपील की कि वे दीपावली पर अपने घर में स्वदेशी दीप जलाएं।
विधायक श्री लारिया ने कहा कि वोकल फॉर लोकल अभियान आत्मनिर्भर भारत की दिशा में जन-आंदोलन का रूप ले चुका है और यह हर भारतीय को प्रेरित करता है कि वह स्वदेशी वस्तुओं को अपनाए और स्थानीय उद्योगों को सशक्त बनाए।
Post Views: 18