भाजपा जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी ने बच्चों के साथ बांटी दीपावली की खुशियां खिल उठे बच्चों के चेहरे

भाजपा जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी ने बच्चों के साथ बांटी दीपावली की खुशियां खिल उठे बच्चों के चेहरे

सागर। दीपावली पर्व के पूर्व रविवार को भाजपा जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी ने राजघाट रोड स्थित किशोर न्यायलय के पास बने प्रधानमंत्री आवास में निवासरत् बच्चों से भेंट कर उन्हें दीपावली पर्व की शुभकामनाएँ दी।

इस दौरान जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी ने सभी बच्चों के साथ बैठकर संवाद किया एवं उन्हें प्रेरणादायक सुझाव प्रदान किए साथ ही जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी ने उपस्थित सभी बच्चों को पूजन,सामग्री,खिलौने,आतिशबाजी,मिठाई सहित अन्य सामग्री भेंट की जिसे प्राप्त करके सभी बच्चों के चेहरे खुशियों से खिल उठे सभी बच्चो ने जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी एवं उपस्थिति साथियों का धन्यवाद व्यक्त किया।

जिला दीपावली केवल घरों में रोशनी करने का पर्व नहीं है, बल्कि यह जिम्मेदारी का भी प्रतीक है कि हम समाज के हर कोने में प्रकाश फैलाएं। इन बच्चों के साथ समय बिताना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। हम यह सुनिश्चित करेंगे कि उन्हें आगे बढ़ने के उचित अवसर मिलें जिसके लिए हम उनकी हर सम्भव सहायता करेंगे। जिला मीडिया प्रभारी श्रीकांत जैसे ने बताया कि इस दौरान जिला उपाध्यक्ष जगन्नाथ गुरैया,पूर्व मण्डल अध्यक्ष विक्रम सोनी,जयश्री रैकवार,उर्मिला सहारे उपस्थित रहीं।

Leave a Comment

Read More