
थाना गोपालगंज दिनांक 21/10/25
थाना गोपालगंज पुलिस की तत्परता से गुमशुदा 11 वर्षीय बालक 24 घंटे में सुरक्षित बरामद
दिनांक – 20.10.2025
जिला – सागर
थाना गोपालगंज क्षेत्रांतर्गत रहने वाली एक महिला ने थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसका 11 वर्षीय पुत्र दिनांक 19.10.2025 की शाम लगभग 07:30 बजे घर से लापता हो गया है। रिपोर्ट में बताया गया कि बालक की घर, मोहल्ले एवं रिश्तेदारों के यहाँ काफी तलाश की गई, परन्तु कोई जानकारी नहीं मिली, जिससे संभावना जताई गई कि कोई अज्ञात व्यक्ति बालक को बहला–फुसलाकर ले गया है।
रिपोर्ट प्राप्त होते ही थाना प्रभारी गोपालगंज राजेन्द्र सिंह कुशवाहा के नेतृत्व में गुमशुदा बालक की तलाश हेतु त्वरित कार्यवाही प्रारंभ की गई। पुलिस कंट्रोल रूम सागर में उप निरीक्षक आर.के.एस. चौहान को सूचना दी गई तथा जिलेभर में सूचना तंत्र सक्रिय किया गया। कंट्रोल रूम द्वारा बालक का फोटो व विवरण समस्त पुलिस व्हाट्सएप ग्रुपों एवं सोशल मीडिया नेटवर्क पर तत्काल साझा कर व्यापक प्रसार किया गया।
लगातार किए गए प्रयासों के परिणामस्वरूप डायल 112 टीम को गंजबासौदा क्षेत्र में उक्त बालक सुरक्षित मिला। सूचना प्राप्त होते ही थाना गोपालगंज की टीम को तत्काल गंजबासौदा रवाना किया गया, जहाँ से बालक को सकुशल सागर लाकर परिजनों को सुपुर्द किया गया।
परिजनों ने पुलिस टीम के प्रति हृदय से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पुलिस की त्वरित कार्यवाही से उनका बच्चा सुरक्षित वापस मिल सका।
इस सराहनीय कार्य में थाना गोपालगंज पुलिस टीम एवं कंट्रोल रूम सागर की भूमिका प्रशंसनीय रही जिसमें
निरीक्षक राजेंद्र सिंह कुशवाहा उप निरीक्षक नीरज जैन उप निरीक्षक आरकेएस चौहान ,प्रधान आरक्षक , यशवंत प्रधान आरक्षक , मोहन प्रधान आरक्षक , अनिल प्रभाकर आरक्षक ,आनंद सिंधु आरक्षक अंकित चालक आरक्षक देवेंद्र पांडे
की भूमिका सराहनीय रही