
थाना मोतीनगर
दिनांक 21/10/25
थाना मोतीनगर पुलिस की दोहरी सफलता — अवैध बटनदार चाकू सहित आरोपी गिरफ्तार एवं 1000 रुपये के ईनामी आरोपी को दबोचा गया
दिनांक – 20.10.2025
जिला – सागर
वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना मोतीनगर पुलिस द्वारा अवैध हथियार रखने वाले आरोपी की गिरफ्तारी एवं एक फरार 1000 रुपये के ईनामी आरोपी को गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की गई है।
1️⃣ अवैध बटनदार धारदार चाकू सहित आरोपी गिरफ्तार
दिनांक 18.10.2025 को थाना प्रभारी मोतीनगर निरीक्षक जसवंत राजपूत के नेतृत्व में अवैध हथियारों, अवैध शराब विक्रय एवं सार्वजनिक स्थलों पर शराब पीने वालों के विरुद्ध चलाई जा रही मुहिम के तहत कार्यवाही करते हुए मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति भूतेश्वर रोड स्थित गुरुधाम मंदिर के पास चाकू लेकर घूम रहा है।
सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम ने मौके पर पहुँचकर संदिग्ध व्यक्ति को घेराबंदी कर पकड़ा, जिसने अपना नाम गुलशन पिता महेश चौबे उम्र 30 वर्ष निवासी राजीवनगर वार्ड सागर बताया। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से एक लोहे की बटनदार धारदार चाकू (कीमत लगभग ₹200) बरामद की गई। आरोपी से लाइसेंस प्रस्तुत करने को कहा गया जो वह नहीं दे सका।
इस पर आरोपी के विरुद्ध धारा 25(1-बी)(बी) आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया। जांच में पाया गया कि आरोपी अपराधी प्रवृत्ति का व्यक्ति है, जिसके विरुद्ध पूर्व में भी तीन आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं।
2️⃣ थाना मोतीनगर के फरार 1000 रुपये के ईनामी आरोपी की गिरफ्तारी
दिनांक 24.08.2025 को थाना मोतीनगर पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर बालाजी मंदिर के आगे रजौआ रोड पर घेराबंदी कर एक होंडा कंपनी की सेंट्रो कार क्रमांक MP04HC5543 को रोककर तलाशी ली गई थी, जिसमें 350 पाव (63 लीटर) लाल मसाला शराब कीमत लगभग ₹35,000 अवैध रूप से परिवहन की जा रही थी।
घटनास्थल से एक आरोपी अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गया था, जबकि एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया था। उक्त प्रकरण में फरार आरोपी अंकित उर्फ छोटू रजक पिता संतोष कुमार रजक उम्र 27 वर्ष निवासी चंद्रशेखर वार्ड सागर पर ₹1000 का ईनाम घोषित किया गया था।
वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन एवं मुखबिर सूचना तंत्र की सक्रियता से फरार आरोपी को पुलिस अभिरक्षा में लेकर गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपी ने अपराध स्वीकार किया। आरोपी के विरुद्ध कुल 05 आपराधिक प्रकरण पूर्व से पंजीबद्ध हैं।
सराहनीय भूमिका
इन दोनों कार्यवाहियों में थाना मोतीनगर पुलिस की टीम द्वारा उत्कृष्ट तत्परता, समन्वय एवं पुलिसिंग का परिचय दिया गया।
सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारी/कर्मचारी –
- निरीक्षक जसवंत राजपूत, थाना प्रभारी मोतीनगर
- उप निरीक्षक जय सिंह
- सहायक उप निरीक्षक राकेश भट्ट
- प्रधान आरक्षक नदीम शेख
- प्रधान आरक्षक बीरेन्द्र शर्मा
- आरक्षक अभिषेक गौतम