पुराने विवाद के चलते बीच सड़क पर युवक की बेरहमी से पिटाई, महेश साहू दाल मिल के कर्मचारियों पर लगे आरोप

पुराने विवाद के चलते बीच सड़क पर युवक की बेरहमी से पिटाई, महेश साहू दाल मिल के कर्मचारियों पर लगे आरोप

सागर। पुराने विवाद के चलते बीच सड़क पर एक युवक के साथ बेरहमी से मारपीट का मामला सामने आया है। पीड़ित युवक ने शहर के एक बड़े व्यापारी से जुड़े कर्मचारियों पर मारपीट के गंभीर आरोप लगाए हैं।

मामला सागर के कैंट थाना क्षेत्र का है, जहां हुए एक मारपीट के मामले में पीड़ित ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है। पीड़ित रामपाल के परिजन रंजीत लोधी का कहना है कि शहर के एक बड़े व्यापारी से चल रहे उनके पुराने विवाद के चलते उसके साले रामपाल पर कुछ युवकों ने अचानक हमला कर दिया। घटना कैंट थाना क्षेत्र के भैंसा क्षेत्र में हुई। जहां आरोपियों ने रामपाल की बेरहमी से पिटाई की। इस दौरान मारपीट में रामपाल की आंख की पलक कट गई और उसके शरीर पर कई जगह चोटें आईं।

पीड़ित के परिजन ने बताया कि यह हमला सागर के प्रसिद्ध व्यापारी महेश साहू दाल मिल के कर्मचारियों ने किया है। बताया जा रहा है कि रंजीत लोधी और महेश साहू के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा है, जिसे लेकर यह हमला किया गया है।

फिलहाल पुलिस ने मामले की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है।

बाइट – रंजीत लोधी, पीड़ित का जीजा

………

Leave a Comment

Read More