गोपालगंज पुलिस की त्वरित कार्रवाई — धारदार हथियार से हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार


थाना – गोपालगंज, जिला – सागर

दिनांक – 21.10.2025

गोपालगंज पुलिस की त्वरित कार्रवाई — धारदार हथियार से हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार

वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना गोपालगंज पुलिस ने बस स्टैण्ड क्षेत्र में हुई गंभीर मारपीट व धारदार हथियार से हमला करने की घटना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए कुछ ही समय में आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।

घटना का विवरण:
दिनांक 21.10.2025 को फरियादी सोनू राइन पिता उस्मान राइन, उम्र 22 वर्ष, निवासी नगीना पुल के पास, लाजपतपुरा वार्ड, गोपालगंज ने थाना उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि प्रातः 04.00 बजे के लगभग जब वह बस स्टैण्ड पर चाय पीने गया था, तभी आरोपी गौरव घारु एवं वंश पावा ने उससे रुपए माँगे, मना करने पर दोनों ने गाली-गलौज करते हुए मारपीट की तथा गौरव घारु ने रेडियम कटर से हमला कर उसके चेहरे पर चोट पहुँचाई।

फरियादी की रिपोर्ट पर थाना गोपालगंज में अपराध क्रमांक 496/25, धारा 296, 115(2), 119(1), 351(3), 3(5) भारतीय न्याय संहिता (BNS) का पंजीबद्ध किया गया।

तत्पर पुलिस कार्रवाई:
सूचना प्राप्त होते ही थाना प्रभारी राजेन्द्र सिंह कुशवाह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सक्रियता एवं तत्परता दिखाते हुए तत्काल बस स्टैण्ड क्षेत्र में घेराबंदी कर मुख्य आरोपी गौरव घारु को घटना के कुछ ही समय बाद गिरफ्तार कर लिया।

आरोपी से प्रारंभिक पूछताछ उपरांत उसे माननीय न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया है।

इस सराहनीय त्वरित कार्रवाई में योगदान देने वाले अधिकारी:

थाना प्रभारी – निरीक्षक राजेन्द्र सिंह कुशवाह

सउ नि रमेश बंसल प्रधान आरक्षक अनिल प्रभाकर प्रधान आरक्षक अयूब खान आरक्षक नेकराम आरक्षक चंद्रकांत आरक्षक रणवीर आरक्षक अंकित हरदा प्रधान आरक्षक राधेश्याम

Leave a Comment

Read More