दीप पर्व की श्रृंखला में स्वच्छता मित्रों को विधायक प्रदीप लारिया ने किया सम्मानित,मिलकर खुशियां की सांझा

दीप पर्व की श्रृंखला में स्वच्छता मित्रों को विधायक लारिया ने किया सम्मानित,मिलकर खुशियां सांझा की

सागर/23.10.2025

दीपावली पर्व की श्रृंखला में भाई दूज के पावन पर्व पर नरयावली विधायक इंजी.प्रदीप लारिया ने गुरुवार को रामलला वार्ड क्र.-7, मकरोनिया में सफाई मित्रों का सम्मान किया एवं उनके साथ फुलझड़ी एवं आतिशबाजी जलाकर खुशियां सांझा की।
इस अवसर पर विधायक लारिया ने कहा कि सफाई मित्र समाज के सच्चे प्रहरी एवं कर्मवीर है जिनके अथक परिश्रम से मकरोनिया लगातार स्वच्छ, सुंदर और स्वस्थता की ओर अग्रसर हो रहा है। दीपावली का वास्तविक अर्थ तभी पूर्ण होता है जब हमारे आसपास स्वच्छता और प्रकाश का वातावरण हो। यह कार्य हमारे स्वच्छता मित्रों के समर्पण एवं सेवा भावना के बिना संभव नहीं हो सकता। दीपावली जैसे पर्व पर इनका सम्मान करना एवं खुशियां सांझा करना समाज के प्रति उनके अमूल्य योगदान को सम्मान देने का एक प्रयास है।
इस अवसर पर पार्षद सरोज दिनेश दक्ष, बलवंत ठाकुर,विवेक सक्सेना, डॉ. परशुराम, सुधा शर्मा, कमल राठौर, राजकुमार बाथरे एवं सफाई मित्र उपस्थित थे।

Leave a Comment

Read More