सागर के विठ्ठलनगर वार्ड पार्षद की मिली भगत से बेची जा रही है देव श्री जानकी रमण मंदिर ट्रस्ट की भूमि


सागर के विठ्ठलनगर वार्ड पार्षद की मिली भगत से बेची जा रही है देव श्री जानकी रमण मंदिर ट्रस्ट की भूमि

विठ्ठल नगर वार्ड स्थित देव श्री जानकी रमण मंदिर ट्रस्ट की भूमि जिसका खसरा नंबर 7,34,35/1 37 कुल रकबा 2.95 एकड़ है

पार्षद द्वारा जो सहमति पत्र तहसील कार्यालय मैं दिया गया था जिसमें उक्त भूमि को आ सिंचित भूमि बताया गया है उस भूमि पर मार्च माह में फसल काटी गई है

जबकि इसी भूमि का पटवारी प्रतिवेदन दिया गया है उस भूमि को सिंचित भूमि बताया गया है।

आम आदमी पार्टी नेता लक्ष्मीकांत राज ने बताया कि पूर्व में भी उक्त ट्रस्ट संचालक कई बार ट्रस्ट की भूमि बेच चुका है।

विट्ठल नगर वार्ड के जानकी रमण मंदिर ट्रस्ट की 3 एकड़ भूमि गुपचुप बिक रही है जिला प्रशासन मौन

आप नेता लक्ष्मीकांत राज ने बताया कि अवैध प्लाटिंग के खिलाफ जहां जिला प्रशासन एवं नगर निगम कार्यवाही करने की फिराक मे बही दूसरी ओर कतिपय सफेद पोस मंदिर ट्रस्ट की भूमि की खरीद फरोख्त करने मैं लगे हुए हैं मामला विट्ठल नगर वार्ड में स्थित शमशान घाट पास लगी देव श्री जानकी रमण मंदिर ट्रस्ट की 4 एकड़ भूमि से जिसे जून 2022 में मंदिर के महंत द्वारा कतिपय लोगों को बेच दिया इस जमीन को बिकने के बाद उस पर कॉलोनी काटने के संबंध मे आम आदमी पार्टी जिला मीडिया प्रभारी लक्ष्मीकांत राज ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर आपत्ति जताई।

आप नेता लक्ष्मीकांत राज ने कहा कि उक्त भूमि जानकी रमण मंदिर ट्रस्ट के संचालन के लिए है न कि महंत की

अगर जिला प्रशासन द्वारा इस मामले में कोई ठोस कार्यवाही नहीं करती तो आम आदमी पार्टी को उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा।

जमीन किसकी अनुमति से बिकी कोई जबाव नहीं दे रहा

आप नेता लक्ष्मीकांत राज ने इस संबंध मे कभी कोई चर्चा नहीं की क्योंकि बह भूमि उनकी नहीं थी बल्कि देव श्री जानकी रमण मंदिर ट्रस्ट की थी बे लोग उस भूमि पर काश्तकार की हैसियत से काबिज थे।
अब बह अवैध रूप से अवैध कालोनी का निर्माण कर रहे हैं।

ट्रस्ट की भूमिका संदिग्ध रातों रात कैसे बिक गई वेश कीमती भूमि

इस जमीन की खरीद फरोख्त मैं ट्रस्ट की भूमिका संदिग्ध है जानकारी के अनुसार उक्त ट्रस्ट के करँदा सारस गोस्वामी बल्द सुनील गोस्वामी वार्ड वासियों का कहना है कि उस ट्रस्ट के अन्य पदाधिकारियों की भूमिका भी संदिग्ध है, उन्होंने इस जमीन बिक्री के संबंध मे सार्वजनिक रूप से कभी चर्चा नहीं की न ही कभी कोई समाचार पत्रों के माध्यम से या अन्य किसी माध्यम से सूचना प्रकाशित कराई पटवारी की भूमिका की भी जांच होनी चाहिए।

Leave a Comment

Read More