
थाना आगासौद
दिनांक 23/10/25
थाना आगासौद पुलिस की तत्परता घायल महिला को समय पर उपचार हेतु पहुँचाया अस्पताल
थाना प्रभारी निरीक्षक नितिन पाल के निर्देशन में आज दिनांक 23/10/2025 को दोपहर लगभग 14:40 बजे थाना आगासौद पुलिस दल द्वारा देहात भ्रमण के दौरान त्वरित मानवीय सहायता प्रदान की गई।
ग्राम देहरी में मुगावली निवासी मनीष सोनी अपनी पत्नी पूनम सोनी व पुत्र सार्थक सोनी के साथ कुलदेवता की पूजा हेतु कलरावनी जा रहे थे। यात्रा के दौरान ग्राम देहरी में सड़क पर बने ब्रेकर पर मोटरसाइकिल असंतुलित होकर गिर गई, जिससे पूनम सोनी को गंभीर चोटें आईं।
घटना की सूचना मिलते ही थाना आगासौद पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुँचकर घायल महिला को उनके पति व बच्चे सहित थाना मोबाइल वाहन से टाउनशिप हॉस्पिटल, आगासौद उपचार हेतु पहुँचाया गया।
थाना मोबाइल वाहन में तैनात पुलिसकर्मी —
प्रआर/चालक 775 संतोष तिवारी,
प्रआर 158 सतीश रावत,
प्रआर 668 संतोष रैकवार,
आर 1552 रणवीर
— की तत्परता एवं संवेदनशीलता प्रशंसनीय रही।
थाना प्रभारी निरी. नितिन पाल द्वारा पुलिसकर्मियों के इस मानवीय कार्य की सराहना की गई है।











