
विश्वविद्यालय ; शिक्षाशास्त्र विभाग के विद्यार्थियों ने निकाली सतर्कता रैली एवं किया नुक्कड़ नाटक
सागर । डॉक्टर हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर के शिक्षाशास्त्र विभाग द्वारा केन्द्रीय सतर्कता आयोग एवं एनसीटीई नई दिल्ली के निर्देशानुसार विश्वविद्यालय द्वारा गोद लिए हुए ग्राम पथरिया जाट एवं सिरोंजा ग्राम पंचायतों में विभाग के आईटीईपी बी.एस.सी.बी.एड., बी.कॉम.बी.एड., बी.ए.बी.एड. के प्रथम, तृतीय एवं पंचम सेमेस्टर के छात्रों द्वारा नुक्कड़ नाटक एवं विद्यार्थियों द्वारा रैली निकाली गयी । रैली को विभागाध्यक्ष प्रो. अनिल कुमार जैन द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया । इससे पहले विद्यार्थियों को सतर्कता जागरूकता संबंधी शपथ दिलाई गई । रैली सतर्कता हमारी साझा जिम्मेदारी की संकल्पना पर आधारित थी । विश्वविद्यालय के द्वारा चलाए जा रहे सतर्कता जागरूकता कार्यक्रम के तहत कल 29 अक्टूबर, 2025 को ग्राम पटकुई एवं बरारू ग्राम पंचायतों में सतर्कता जागरूकता ग्राम सभा एवं जागरूकता संबंधी रैली में नुक्कड़ नाटक उद्गम समूह के द्वारा प्रस्तुत किया गया, जहां सभी स्थानीय लोगों ने शामिल हो उत्साह दिखाया और नुक्कड़ नाटक उद्गम समूह को प्रोत्साहित किया और कहा यह एक बहुत अच्छा कदम है । दोनों ही दिन सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2025 में संयोजक डॉ. रश्मि जैन एवं आयोजन सचिव डॉ. चिन्तन वर्मा ने सतर्कता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कराया । जिसमें विभाग के शिक्षक डॉ. अपर्णा श्रीवास्तव, डॉ. रमाकांत, डॉ. योगेश कुमार सिंह एवं श्रीमती कंचन चौरसिया तथा शोधार्थी वीर सिंह, उत्पल, स्मिता शुक्ला एवं हारून अली सैयद ने सहयोग किया ।











