
लोकेशन सागर
जागेशवर पांडे
एंकर श्मशान घाट में अस्थियों से की गई शर्मनाक हरकत परिजनों में आक्रोश, पुलिस जांच में जुटी
सागर में दिवंगत महिला की अस्थियां चबूतरे के नीचे मिलीं, परिजनों ने की सख्त कार्रवाई की मांग
सागर शहर में श्मशान घाट पर एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। छत्रसाल आवासीय कॉलोनी में रहने वाले जुगल किशोर नामदेव की पत्नी सिया रानी नामदेव (52) का तीन दिन पहले बीमारी के कारण निधन हो गया था। गुरुवार सुबह जब परिजन खारी उठाने (अस्थि संग्रह) के लिए श्मशान घाट पहुंचे तो वहां अस्थियां अपने स्थान से गायब थीं।
परिजनों ने आसपास तलाश की तो मृतका की अस्थियां चबूतरे के नीचे बिखरी हुई पड़ी मिलीं। यह दृश्य देखकर परिवारजन स्तब्ध रह गए। उन्होंने तुरंत डायल 112 पर सूचना दी। सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
घटना से आक्रोशित परिजनों ने सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज कराई है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मृतका के दामाद मनीष नामदेव ने बताया कि “किसी शरारती तत्व ने यह घृणित हरकत की है। यह अत्यंत दुखद और असंवेदनशील कृत्य है। हमने पुलिस से पूरे मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।”
स्थानीय लोगों ने भी इस घटना की निंदा की है और श्मशान घाट की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए हैं। फिलहाल सिविल लाइन थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
बाइट मृतक महिला के दामाद मनीष नामदेव











