
थाना मोतीनगर
दिनांक 30/12/25
हत्या के प्रयास के आरोपी को मोतीनगर पुलिस ने किया गिरफ्तार
दिनांक 28.10.2025
सागर
थाना मोतीनगर क्षेत्रांतर्गत दिनांक 27.10.2025 की रात्रि लगभग 08.30 बजे ग्राम खजुरिया निवासी फरियादी चंद्रेश पिता टीकाराम रजक ने सूचना दी कि उसका लड़का क्रिश रजक एवं भतीजा पुष्पेन्द्र रजक दवाई लेने हेतु मोटरसाइकिल से सागर आए थे। वापसी के दौरान संजय ड्राइव रोड पिपरिया घाट के पास उनका एक्सीडेंट हो गया, जिसमें हरेन्द्र कुशवाहा निवासी बाघराज वार्ड को पैर में चोट आई।
इसी बात को लेकर रंजिशन दिनांक 27.10.2025 को बाघराज मंदिर के सामने धर्मेन्द्र पटैल एवं नीरज कुशवाहा द्वारा फरियादी के लड़के क्रिश रजक को रोका गया, जहाँ आरोपी नीरज कुशवाहा ने क्रोधवश क्रिश को गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की नीयत से चाकू से हमला कर दिया। हमले में क्रिश रजक के बाएँ कंधे, बाईं पसली, हाथ की भुजा, कमर तथा पीठ पर गंभीर चोटें आईं, जिससे अत्यधिक रक्तस्राव हुआ। घायल को तत्काल उसके साथी पुष्पेंद्र रजक एवं पियूष रिमझिरिया द्वारा बीएमसी सागर उपचार हेतु लाया गया जहाँ उसका उपचार जारी है।
घटना की गंभीरता को देखते हुए थाना मोतीनगर में अपराध क्रमांक दर्ज कर धारा 109, 3(5) भारतीय न्याय संहिता के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
गिरफ्तारी एवं कार्यवाही-
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में त्वरित कार्यवाही करते हुए सूचना तंत्र विकसित कर आरोपी नीरज पिता जमना प्रसाद कुशवाहा उम्र 21 वर्ष निवासी बाघराज वार्ड सागर को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में आरोपी ने अपराध स्वीकार किया। आरोपी के मेमोरेंडम पर घटना में प्रयुक्त चाकू को बरामद कर जप्त किया गया। आरोपी को विधि अनुसार माननीय न्यायालय पेश किया गया। प्रकरण में अन्य आरोपियों की तलाश हेतु टीम द्वारा सतत् प्रयास जारी हैं।
सराहनीय भूमिका-
- निरीक्षक जसवंत राजपूत, थाना प्रभारी मोतीनगर
- उप निरीक्षक शिवम गुप्ता
- प्रधान आरक्षक नदीम शेख
- आरक्षक गुड्डू शर्मा
- आरक्षक मधुर
- आरक्षक अभय
- आरक्षक अभिषेक गौतम











