
शिक्षा में नैतिकता एवं पारदर्शिता सशक्त समाज के निर्माण हेतु आवश्यक: कुलपति प्रो. ठाकुर
सागर डॉक्टतर हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय सागर के शिक्षाशास्त्र विभाग द्वारा सर्तकता जारूकता अभियान 2025 कार्यक्रम का समापन अभिमंच सभागार में आयोजित किया गया। जिसकी अध्यक्षता विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलपति प्रो. यंशवत सिंह ठाकुर ने की एवं कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सागर संभाग के अपर आयुक्त श्री पवन जैन एवं विशिष्ट अतिथि नगर निगम आयुक्त श्री राजकुमार खत्री थे। मुख्य अतिथि अपर आयुक्त पवन जैन ने ईमानदारी एवं सत्य निष्ठा से कार्य करने का संदेश दिया तथा उन्हों ने भ्रष्टाचार को समाप्त करने हेतु प्रत्येक व्यक्ति को अपने स्तर पर स्वयं की जिम्मेदारियों अधिकारों एवं कर्तव्यों के प्रति सजग रहना होगा। विशिष्ट अतिथि राजकुमार खत्री ने विश्वविद्यालय के शिक्षाशास्त्र विभाग द्वारा किये गये सर्तकता जागरूता कार्यक्रम तथा गतिविधियों की सराहना करते हुये, गौर साहब के योगदान को याद किया। विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलपति प्रो.यंशवत सिंह ठाकुर ने विद्यार्थियों, शिक्षकों, शोधार्थियों एवं विश्वविद्यालय के कर्मचारियों को सत्य निष्ठा से कार्य करने की बात कही तथा सभा में उपस्थित विद्यार्थियों शिक्षकों शोधार्थियों एवं विश्वाविद्यालय के कर्मचारियों को सर्तकता हमारी साझा जिम्मेनदारी सर्तकता जागरूकता 2025 की शपथ दिलाई। शिक्षाशास्त्र विभाग के संकाय एवं विभागाध्यक्ष प्रो. अनिल कुमार जैन ने स्वागत उद्बोधन में मुख्य् अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि को आभार व्यक्त करते हुए समाज एवं परिवेश में गठित होने वाली सूक्ष्म घटनाओं के प्रति सर्तकता विकसित करने हेतु इस आयोजन की महत्ता बताते हुए इस कार्यकम की भूमिका प्रस्तुत करके अतिथियों का स्वापगत किया। कार्यक्रम की आयोजन सचिव डॉ. चिंतन वर्मा ने विश्वविद्यालय में आयोजित सात दिवसीय सर्तकता जागरूकता कार्यक्रम तथा गोद लिये हुये ग्रामों में सर्तकता जागरूकता संबधी विभिन्न गतिविधियों की जानकारी प्रस्तुरत की। कार्यक्रम की संयोजक डॉ. रश्मि जैन ने धन्यवाद ज्ञापित किया । कार्यक्रम के समन्वयक डॉ. अभिषेक कुमार प्रजापति ने मंच संचालन किया। समारोह के अंत में कुलपति महोदय ने शपथ दिलाई। इस प्रकार सर्तकता जारूकता सप्ताह 2025 का समापन गरिमामय सफलतापूर्ण सम्पन्न हुआ।











