पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय क्र. 3का वार्षिकोत्सव खेलकूद समारोह सम्पन्न

पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय क्र. 3का वार्षिकोत्सव खेलकूद समारोह सम्पन्न

पी. एम.श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 3, सागर में वार्षिक खेलकूद समारोह 2025 अत्यंत हर्ष, उल्लास और खेल-भावना के साथ सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की गरिमा को बढ़ाने हेतु अनेक विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से डॉ. उमाशंकर मिश्रा (भूतपूर्व शिक्षा अधिकारी, KVS RO हैदराबाद),  रजत सोनी डिप्टी कलेक्टर, सागर  रामसेवक भारद्वाज, कूडो खेल के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी अपूर्व सेन आदि ने इस कार्यक्रम की गरिमा बड़ाई ।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य धर्मेंद्र भारद्वाज के द्वारा मुख्य अतिथियों के स्वागत एवं शाल-श्रीफल भेंट से हुआ। विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत स्वागतगीत और हरित पौधों के माध्यम से अभिनंदन ने समारोह को सौहार्दपूर्ण और पर्यावरण-संवेदी रूप प्रदान किया। इसके पश्चात ध्वजारोहण एवं प्रभावशाली मार्च-पास्ट ने समस्त दर्शकों का ध्यान आकर्षित किया। राष्ट्रीय सम्मान से सम्पन्न मशाल-दौड़ तथा खिलाड़ियों द्वारा ली गई शपथ ने खेल भावना, अनुशासन और टीमवर्क के मूल्यों को सुदृढ़ किया।,प्राथमिक और माध्यमिक वर्गों के विद्यार्थियों ने विभिन्न दौड़ प्रतियोगिताओं, शारीरिक कौशल आधारित खेलों तथा खेल-कूद गतिविधियों में उत्साहपूर्वक सहभागिता की। योग और एरोबिक्स की प्रस्तुति ने स्वास्थ्य, एकाग्रता और समन्वय का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
अतिथियों द्वारा विजेताओं को प्रदान किए गए पुरस्कार छात्रों के उत्साह को नई ऊँचाइयों तक ले गए। शिक्षकों की सहभागिता वाली प्रतियोगिताएँ और सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ इस आयोजन की विशेष शोभा रहीं। कार्यक्रम का समापन मुख्य अतिथियों के प्रेरणादायक संदेशों और एच ऐम श्री अभय सेन जी के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।
यह समारोह विद्यार्थियों की प्रतिभा के प्रदर्शन के साथ खेल-भावना, अनुशासन और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना को समर्पित रहा।

Leave a Comment

Read More