
राजभाषा के प्रभावी कार्यान्व्यन हेतु सामूहिक प्रयास आवश्यक : प्रो. वाय.एस. ठाकुर
नगर राजभाषा कार्यान्वरयन समिति की द्वितीय छमाही बैठक सम्पन्न,
सागर । कार्यालयों के दैनन्दिन कामकाज में राजभाषा हिन्दी के प्रयोग को निरंतर बढ़ावा देना समस्त केन्द्रीय कार्यालयों, उपक्रमों एवं बैकों का दायित्व है। राजभाषा का प्रभावी कार्यान्वयन तभी संभव है जबकि कार्यालयों के समस्त कार्मिक इसे अपना नैतिक दायित्व मानते हए सामूहिक प्रयास करें। यह बात नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति की वर्ष 2025-26 की द्वितीय छमाही बैठक के दौरान अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में नराकास, सागर के अध्यक्ष एवं डॉक्टर हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रो. यशवंत सिंह ठाकुर ने कही।
प्रेरणा और प्रोत्साहन राजभाषा नीति के आधार : नरेन्द्र सिंह मेहरा
बैठक में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित श्री नरेन्द्र सिंह मेहरा, उप निदेशक (कार्यान्वयन), क्षेत्रीय कार्यान्वयन कार्यालय, राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय, भारत सरकार ने सदस्य कार्यालयों को राजभाषा नियमों से अवगत कराया तथा उनके प्रभावी कार्यान्वयन हेतु महत्वपूर्ण सुझाव दिए। उन्हों ने बताया कि राजभाषा कार्यान्वयन के लिए भारत सरकार की नीति प्रेरणा व प्रोत्साहन की नीति है। माननीय अध्यक्ष महोदय का आभार व्यक्त करते हुए श्री मेहरा ने कहा कि आपके यशस्वी् नेतृत्व में नराकास, सागर नि:संदेह ही भारत की अग्रणी नराकास के रूप में अपनी पहचान बनायेगी।
राजभाषा के प्रभावी कार्यान्वयन हेतु प्रगति प्रतिवेदन की सतत समीक्षा आवश्यक : संतोष सोहगौरा
इस अवसर पर नराकास के सदस्य्-सचिव एवं डॉक्टर हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय के संयुक्त कुलसचिव व राजभाषा अधिकारी श्री संतोष सोहगौरा ने सदस्यव कार्यालयों की छमाही प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा करते हुए कहा कि राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा जारी राजभाषा के वार्षिक कार्यक्रम का अनुपालन सुनिश्चित करना सभी केन्द्रीय कार्यालयों/बैंकों/उपक्रमों का दायित्व है। सदस्य कार्यालयों के पदाधिकारियों से चर्चा करते हुए श्री सोहगौरा ने कार्यालयों में राजभाषा कार्यान्वयन की दिशा में आ रही समस्याओं का भी समाधान किया। उन्होंने समस्त कार्यालयों से यथासमय छमाही प्रगति रिपोर्ट नराकास सचिवालय को उपलब्ध करवाने तथा नराकास, सागर की पत्रिका के प्रकाशन हेतु सामग्री उपलब्ध करवाने का अनुरोध किया।
राजभाषा उन्नयन की दिशा में उत्कृाष्ट योगदान हेतु कार्यालय सम्मानित
सदस्य-सचिव ने बताया कि विगत छमाही के प्रगति प्रतिवेदन के आधार पर समस्त कार्यालयों की राजभाषा प्रगति का मूल्यांकन गया। कार्यालय में पत्राचार प्रतिशत, कार्यशाला एवं तिमाही बैठकों का आयोजन, हिन्दी पखवाड़े का आयोजन तथा हिन्दी टिप्पण की स्थिति आदि का अवलोकन करते हुए बैंक श्रेणी से भारतीय स्टेट बैंक, उपक्रम श्रेणी से भारतीय खाद्य निगम तथा कार्यालय श्रेणी से डॉक्टर हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर को ‘उत्कृ्ष्टता पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के संयुक्त कुलसचिव एवं राजभाषा अधिकारी श्री संतोष सोहगौरा को उत्कृष्ट प्रशासनिक सेवा एवं राजभाषा कार्यान्व्यन हेतु मध्य प्रदेश शासन एवं जिला प्रशासन, सागर द्वारा सम्मानित किए जाने पर नराकास के सभी सदस्यों , विशिष्ट अतिथि एवं माननीय अध्य्क्ष महोदय द्वारा शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए सम्माानित किया गया।
विश्वविद्यालय के संगीत विभाग के विद्यार्थियों द्वारा मनमोहक गायन प्रस्तुति
विश्वविद्यालय के संगीत विभाग के विद्यार्थियों अभिरुद्र तिवारी, नीलम मिश्रा, सौम्या बुधौलिया, स्तुति खम्परिया, अनुकृति रावत, गगन राज एवं कनिष्क यादव ने डॉ. अवधेश तोमर एवं डॉ. राहुल स्वर्णकार के मार्गदर्शन में मनमोहक गायन की प्रस्तुति की जिसकी सराहना समस्त श्रोताओं ने की। ध्या्तव्य है कि नगर राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा देशभर में स्थित केन्द्र सरकार के विभिन्न् कार्यालयों, उपक्रमों, बैंकों आदि में राजभाषा नीति के कार्यान्वयन हेतु एक साझा मंच के रूप में नगर राजभाषा कार्यान्वयन समितियों का गठन किया जाता है। उक्त क्रम में राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा सागर नगर स्थित केन्द्रीय कार्यालयों/ बैंकों/उपक्रमों आदि में राजभाषा नीति के कार्यान्वयन हेतु नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, सागर का गठन किया गया है जिसकी अध्यक्षता का दायित्व विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति को सौंपी गयी है।
उक्त बैठक में भारतीय स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, यूको बैंक, इंडियन बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन ओवरसीज बैंक, केनरा बैंक, पावरग्रिड ऑफ इंडिया लिमिटेड, भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लि., भारतीय खाद्य निगम, भारत संचार निगम लिमिटेड, केन्द्रीय संचार ब्यूरो, यूनाइटेड इंडिया इंश्योररेंस कंपनी, दि न्यूी इंडिया इंश्योभरेंश कं. लि., भारतीय जीवन बीमा निगम, आकाशवाणी, कार्यालय अधीक्षक, डाकघर, अधिशासी, छावनी परिषद, सागर एवं बीना नगर के समस्त केन्द्रीय विद्यालय, जवाहर नवोदय विद्यालय, मौसम विज्ञान विभाग, कर्मचारी भविष्य निधि संगठन एवं राष्ट्रीय सांख्यनकीय कार्यालय सहित 40 से अधिक कार्यालयों के प्रमुख एवं राजभाषा अधिकारीगण उपस्थित रहे।
बैठक का संचालन विश्वविद्यालय के राजभाषा प्रकोष्ठा के हिन्दी अनुवादक अभिषेक सक्सेसना ने किया। विशेष सहयोग राजभाषा प्रकोष्ठ के उच्च श्रेणी लिपिक श्री विनोद रजक का रहा।











