
शासकीय संभागीय आईटीआई, सागर में याज़की इंडिया, अहमदाबाद (गुजरात) हेतु प्लेसमेंट ड्राइव का सफल आयोजन किया गया। इस महत्वपूर्ण रोजगार आयोजन में संभाग सागर की सभी शासकीय आईटीआई संस्थाओं के कुल 94 पासआउट प्रशिक्षणार्थियों ने सहभागिता की। तकनीकी कुशलता तथा उद्योग की आवश्यकताओं के अनुरूप चयन प्रक्रिया संचालित की गई, जिसमें से 20 प्रशिक्षणार्थियों का प्राथमिक चयन किया गया। चयनित अभ्यर्थियों को कंपनी द्वारा ₹20,000 मासिक वेतन प्रस्तावित किया गया है।
इस प्लेसमेंट ड्राइव में कंपनी प्रतिनिधि निपु सिंह ने सभी उम्मीदवारों का साक्षात्कार लेकर उनकी तकनीकी दक्षता, कार्य-क्षमता तथा औद्योगिक वातावरण में अनुकूलन क्षमता का मूल्यांकन किया। चयन प्रक्रिया को पारदर्शिता, अनुशासन तथा पूर्ण तकनीकी मानकों के साथ संपन्न किया गया।
संस्था में संचालित संभागीय आईटीआई एवं सीमेंस कंपनी के एम.ओ.यू. के अंतर्गत रेग्युलर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे वेल्डर, टर्नर, मशीनिष्ट, फिटर, इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक्स, आरएसी (Refrigeration & Air Conditioning) ट्रेड के प्रशिक्षुओं का भी मूल्यांकन किया गया। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले इन प्रशिक्षणार्थियों को सागर की प्रतिष्ठित कंपनियों में एक माह के ऑन-जॉब ट्रेनिंग (OJT) के लिए चयनित किया गया। यह OJT अवसर युवाओं को वास्तविक औद्योगिक वातावरण में कार्य अनुभव प्राप्त कराने तथा भविष्य के रोजगार अवसरों को मजबूत बनाने में अत्यंत सहायक होगा।
इस संपूर्ण आयोजन का संचालन संस्था के प्राचार्य अमरनाथ साकेत एवं प्राचार्य वर्ग-2 पूजा तिवारी के मार्गदर्शन में किया गया। आयोजन की मुख्य जिम्मेदारी ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट अधिकारी परमानंद सेन द्वारा सफलतापूर्वक निभाई गई। चयन प्रक्रिया और प्रशिक्षण व्यवस्थाओं की रूपरेखा को व्यवस्थित रखने में संस्थान के प्रशिक्षण अधीक्षक रमन दुबे एवं प्रदीप उपाध्याय का विशेष योगदान रहा।
प्राचार्य एवं संकाय सदस्यों ने चयनित प्रशिक्षणार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि आईटीआई सागर सदैव उद्योगों की मांग के अनुरूप तकनीकी प्रशिक्षण प्रदान कर युवाओं को रोजगार-योग्य बनाने में अग्रणी रहा है।
कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था के प्रशिक्षण अधिकारी नितीन खरे एवं देवेंद्र सिंह ठाकुर का सराहनीय सहयोग रहा। संस्था प्रबंधन ने इस प्लेसमेंट ड्राइव को युवाओं के भविष्य के लिए महत्वपूर्ण कदम बताते हुए आगामी समय में भी ऐसे रोजगार अवसर निरंतर उपलब्ध कराने की प्रतिबद्धता व्यक्त की।
इस सफल आयोजन के माध्यम से शासकीय संभागीय आईटीआई सागर ने एक बार फिर रोजगार उन्मुख तकनीकी शिक्षा और उद्योग साझेदारी में अपनी अग्रणी भूमिका को सुदृढ़ किया है।











