
33 मध्यप्रदेश एनसीसी बटालियन के अंतर्गत शासकीय संभागीय आई आई टी आई सागर के एनसीसी कैडेट के द्वारा एन सी सी दिवस सप्ताह के अंतर्गत , आचार्य श्री विद्यासागर बस स्टैंड खुरई रोड सागर में स्वक्षता रैली के रूप में पहुंचकर सफाई मित्रों के साथ बस स्टैंड परिसर , यात्री प्रतीक्षालय की साफ सफाई की और डिपोजल, प्लास्टिक पाउच के हानिकारक दुष्प्रभावों को यात्रियों और दुकानदारों को बताया एवं अपने संस्थानों के बाहर हमेशा डस्ट बिन के प्रयोग करने का अनुरोध किया, तत्पश्चात डॉ भीम राव आंबेडकर के स्टेच्यू की साफ सफाई एनसीसी कैडेट के द्वारा की गई और उन्हें मल्यार्पण कर सागर शहर को स्वक्षता में नंबर 01 पर लाने हेतु संकल्प लिया। इस अवसार पर श्री लखनलाल अहिरवार, लेफ्टिनेंट प्रदीप उपाध्याय, हवलदार प्रवीण, अंडर ऑफिसर रामावतार कुर्मी, अंडर ऑफिसर तुलसी अहिरवार, एवं समस्त ncc कैडेट और आई टी आई के छात्र उपस्थित रहे।











