
गौर उत्सव क्रिकेट प्रतियोगिता दूसरा दिवस
गौर उत्सव में टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आगाज़, कुलपति ने किया उद्घाटन
रस्सी कशी में बीपीईएस की छत्राओं ने मारी बाजी
संबद्धता महाविद्यालय एवं स्कूल शिक्षा विभाग की टीम ने सेमीफाइनल में बनाई जगह
सागर । डॉक्टर हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर के संस्थापक महान शिक्षाविद् एवं प्रख्यात विधिवेत्ता, संविधान सभा के सदस्य एवं दानवीर डॉ. सर हरीसिंह गौर के 156वें जन्म दिवस के उपलक्ष्य में दिनांक 19 नवंबर से 26 नवंबर तक ‘गौर उत्सव’ 2025 का आयोजन किया जा रहा है । गौर उत्सव के अंतर्गत शारीरिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित खेल कूद गतिविधियों के दूसरे दिन विभाग में निर्मित नवीन टेबल टेनिस प्रशिक्षण एरीना का उद्घाटन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. वाय. एस. ठाकुर द्वारा किया गया । वि वि के टेबल टेनिस खिलाड़ियों को प्रोफेशनल ट्रेनिंग प्रदान करने के उद्देश्य से एरीना की स्थापनए की गई है, जिसमें बॉल थ्रोइंग रोबोट, रिबाउंडर बोर्ड एवं अन्य प्रशिक्षण संबंधी उपकरण की व्यवस्था खिलाड़ियों को उपलब्ध कराई गई हैं ।प्रशिक्षण एरीना से संबधित स्मूर्ण जानकारी निदेशक शारीरिक शिक्षा विभाग डॉ. विवेक बाई साठे द्वारा दी गई । संचालन महेंद्र कुमार बाथम ने किया । इस अवसर प्रो आशीष वर्मा, प्रो. एन. पी. सिंह, डीसीडीसी, प्रो. . के पाटिल, प्रो. रणवीर सिंह, प्रो. अस्मिता गजभिये, प्रो. केशव टेकाम, डॉ. संध्या पटेल, डॉ. सुमन पटेल, डॉ. मनोज जैन, प्रभुकांत कुमार उपस्थित रहे ।
आज की खेल प्रतियोगिता:- रस्सी कशी में छात्रा वर्ग में बीपीईएस एवं विश्वविद्यालय के भिभिन्न विभागों की छात्राओं के बीच ज़ोर आजमाया गया जिसमे बीपीईएस की छत्राओं ने बाजी मारी । छात्र वर्ग में पहला मैच बीपीईएस तृतीय सेमेस्टर एवं वि वि के विभिन्न विभागों के छात्रों ने भाग लिया जिसमें बीपीईएस के छात्रों 2-1 जीत अर्जित की ।
दूसरा मैच बीपीईएस के प्रथम सेमेस्टर एवं बीपीईएस के पांचवें सेमेस्टर के बीच खेला गया जिसमे पांचवें सेमेस्टर ने जीत अर्जित की । रस्सा कशी का छात्र वर्ग में फाइनल मैच बीपीईएस के पांचवे सेमेस्टर एवं बीपीईएस तृतीय के मध्य ज़ोर आजमाईश की गई जिसमें पांचवे सेमेस्टर ने 2 -1 जीत अर्जित की ।
क्रिकेट में पहला मैच डॉ हरीसिंह गौर वि वि सागर एवं वि वि से संबद्धता प्राप्त महाविद्यालय के बीच खेला गया ।
जिसमें विवि अ एकादश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया । संबद्धता महाविद्यालय की टीम ने निर्धारित 16 ओवर में 9 विकेट खोकर 139 रन बनाए जिसमे सर्वाधिक 28 रन जगत ने,राघवेंद्र ने नाबाद 16 रन एवं सुदीप ने 14 रनों की पारी खेली की पारी खेली वि वि अ की ओर से गेंदबाजी करते हुए सचिन ने 4 विकेट, कृष्णमुरारी ने 3 एवं शंकर पटेल ने 1 विकेट लिया ।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी वि एकादश की टीम 80 बनाकर ऑल आउट हुई । सर्वाधिक 22 रन गोविंद एवं राजकुमार ने 17 रनों की पारी खेली । संबद्धता महाविद्यालय की ओर से गेंदबाजी करते हुए राघवेंद्र और अभय ने 3-3 विकेट एवं जगत ने 2 विकेट लिए । इस प्रकार संबद्धता महाविद्यालय की टीम ने 59 रनों से जीत अर्जित कर सेमीफाइनल में जगह बनाई ।
प्रतियोगिता का दूसरा मैच स्कूल शिक्षा विभाग विभाग एवं शारीरिक शिक्षा विभाग के बीच खेला गया जिसमे स्कूल शिक्षा विभाग ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवर में 7 विकेट खोकर 168 रन बनायें जिसमे अभिषेक परदेशी ने 40 बॉल पर 10 छक्के एवं 6 चौके लगाकर 105 रनों की शानदार नाबाद पारी खेली एवं पुष्पेंद्र सिंह ने 20 रनों की पारी खेली । शारीरिक शिक्षा विभाग की ओर से गेंदबाज़ी करते मृदुल यादव एवं महेंद्र बाथम ने 2-2 विकेट सत्यम पटेल एवं अमन दुबे ने 1-1 विकेट लिए । लक्ष्य पीछा करने उतरी शारीरिक शिक्षा विभाग वि वि सागर की टीम मात्र 94 पर सिमट गई । सर्वाधिक 33 रन अयान ख़ान ने सत्यम पटेल ने 20 मृदुल ने 16 रनों की पारी खेली । शिक्षा विभाग की ओर से गेंदबाज़ी करते हुए अशोक रजक ने 3 विकेट, ओजस्व और विनीत ने 2-2 विकेट लिए ।
इस प्रकार स्कूल शिक्षा विभाग ने 75 रनो से जीत अर्जित कर सेमीफ़ायनल में जगह बनाई । मैच के निर्णायक वैभव कुमार, अयान ख़ान, नैंसी कुर्मी, गोविन्द अहिरवार एवं स्कोरर हीरालाल, आदित्य बेन रहे ।
टेबल टेनिस मैच
शारीरिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित टेबल टेनिस प्रतियोगिता में महिला वर्ग का फायनल मैच प्रो. अस्मिता गजभिए एवं रेखा गर्ग सोलंकी के बीच खेला गया जिसमें प्रो अस्मिता गजभिये ने 2-1 से जीत अर्जित की ।
पुरुष वर्ग सिंगल्स में पहला सेमीफायनल डॉ मनोज जैन और रणवीर कुमार के बीच खेला गया जिसमे मनोज जैन ने 3-0 से जीत अर्जित कर फाइनल में जगह बनाई ।
दूसरा सेमीफाइनल महेंद्र बाथम एवं अंजनैय शुक्ला के बीच खेला गया जिसमे 3-1 महेंद्र बाथम ने जीत अर्जित कर फाइनल में जगह पक्की की । डबल्स में रणवीर कुमार और अंजनेय एवं आदित्य तिवारी और आदित्य बरमैया की जोड़ी के बीच खेला गया जिसने रणवीर और अंजनेय की जोड़ी ने 3-1 से जीत दर्ज कर फाइनल में जगह बनाई ।
निर्णायक नरेंद्र उइके, मेघा, मुस्कान एवं सिमरन रही । प्रतियोगिता के फाइनल मैच कल दिनांक 21 नवंबर को खेले जाएँगे ।
21 नवम्बर 2025 को आयोजित कार्यक्रम
21 नवम्बर को प्रातः11.00 बजे से विश्वविद्यालय के संबद्ध महाविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम स्वर्ण जयंती सभागार में आयोजित होगा ।
रक्त दान शिविर – इस वर्ष से गौर जयन्ती के उपलक्ष्य में 21 नवम्बर को विश्वविद्यालय के अभिमंच सभागार में प्रातः10.00 बजे से अपरान्ह 3.00 बजे से तक विश्वविद्यालय स्वास्थ्य विभाग द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा जिसमें विश्वविद्यालय परिवार के साथ-साथ शहरवासी भी भाग ले सकते हैं











