गणित एवं सांख्यिकी विभाग में प्रो. आर. बालकृष्णन एण्डोमेंट व्याख्यान श्रृंखला का आयोजन

गणित एवं सांख्यिकी विभाग में प्रो. आर. बालकृष्णन एण्डोमेंट व्याख्यान श्रृंखला का आयोजन

डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय के गणित एवं सांख्यिकी विभाग में तीन दिवसीय प्रो. आर. बालकृष्णन एण्डोमेंट व्याख्यान श्रृंखला का उद्घाटन किया गया। यह व्याख्यान श्रृंखला संयुक्त रूप से प्रो. आर. बालकृष्णन एण्डोमेंट ट्रस्ट और गणित एवं सांख्यिकी विभाग विश्वविद्यालय द्वारा प्रायोजित की जा रही है। यह व्याख्यान श्रृंखला प्रत्येक राज्य में किसी एक विभाग का चुनाव कर प्रो. आर. बालकृष्णन एण्डोमेंट ट्रस्ट द्वारा वित्त पोषित की जाती है एवं इस बार गणित एवं साख्किी विभाग में इस का आयोजन किया जा रहा है। इस व्याख्यान श्रृंखला का विषय टोपोलॉजिकल डायनेमिकल सिस्टम और उनके अनुप्रयोग है। टोपोलॉजिकल डायनेमिक सिस्टम गणित की एक शाखा है, जिसमें गतिशील प्रणालियों के गुणात्मक और अनंतस्पर्शी गुणों का अध्ययन किया जाता है। यह क्षेत्र सामान्य टोपोलॉजी के दृष्टिकोण से गतिशील प्रणालियों की स्वरूपात्मक विशेषताओं का विश्लेषण करता है।
गणित एवं सांख्यिकी विभाग के विभागाध्यक्ष तथा गणितीय एवं भौतिकीय विज्ञान अध्ययनशाला के अधिष्ठाता प्रो. आर. के. गंगेले ने स्वागत भाषण देते हुए सभी सम्माननीय शिक्षकगणों का अभिवादन किया। आमंत्रित वक्ता डॉ. अनीमा नागर, प्रोफेसर, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान दिल्ली द्वारा व्याख्ययान श्रृंखला के विषय का महत्व सभी छात्र छात्राओं से साझा किया गया। तत्पश्चात विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. यशवंत सिंह ठाकुर ने गणित विषय के महत्व एवं अपने अनुभवों के बारे में बताया। उद्घाटन समारोह में विश्वविद्यालय के प्रो. अजीत जयसवाल (निदेशक, संकाय मामले), डॉ. अभिषेक बंसल (विभागाध्यक्ष, कम्प्यूटर विज्ञान एवं अनुप्रयोग विभाग), गणित एवं सांख्यिकी विभाग से ¬प्रो. यू. के. खेडलेकर, डॉ. एस. कुमार, डॉ. आर. के पाण्डेय के साथ आयोजन समिति के सदस्य डॉ. शिवानी खरे, डॉ. बिपिन कुमार एवं डॉ. अंकित रूही भी उपस्थित थे। व्याख्यान श्रृंखला के समन्वयक एवं गणित विभाग के सहायक प्राध्यापक, डॉ. एम. के. यादव ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत करते हुए उद्घाटन समारोह का समापन किया। इस व्याख्यान श्रृंखला का प्रथम व्याख्यान आयोजित किया गया जिसमें लगभग 50 विद्यार्थियों ने भाग लिया।

Leave a Comment

Read More