रुद्राक्ष धाम मंदिर में नवनिर्मित दक्षिण मुखी हनुमान जी मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा व श्री रामकथा आयोजन 31 जनवरी से 6 फरवरी को

रुद्राक्ष धाम मंदिर में नवनिर्मित दक्षिण मुखी हनुमान जी मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा व श्री रामकथा आयोजन 31 जनवरी से 6 फरवरी को

प्रयागराज के पं श्री प्रेमभूषण जी महाराज कथा व्यास होंगे, देश भर से आयेंगे साधू-संत

सागर। रुद्राक्ष धाम मंदिर प्रांगण में नवनिर्मित दक्षिण मुखी श्री देव हनुमान जी मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा का सात दिवसीय भव्य समारोह पंडित प्रेमभूषण जी महाराज प्रयागराज के श्रीमुख से श्री राम कथा के भक्तिमय आयोजन के साथ 31 जनवरी से 6 फरवरी,2026 को संपन्न होगा। श्री रामकथा एवं प्राण-प्रतिष्ठा के इस भव्य आयोजन में देश भर से संतों, नेताओं व जनप्रतिनिधियों के साथ सागर जिले के प्रत्येक परिवार को आमंत्रण पत्रिका भेज कर आमंत्रित किया जाएगा। यह जानकारी इस हेतु आयोजित प्रथम तैयारी बैठक में आयोजन के मुख्य यजमान पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह ने दी।

बैठक में पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक  भूपेन्द्र सिंह ने बताया कि सागर के रुद्राक्ष धाम मंदिर प्रांगण में पूर्व निर्मित भगवान श्री राधा कृष्ण जी के साथ सफेद संगमरमर से श्री देव हनुमान जी का भव्य, सुंदर मंदिर का निर्माण हुआ है जिसमें मुख्य विग्रह की स्थापना ज्योतिष व शास्त्रोक्त खगोलीय कोणों की गणना अनुसार 100 प्रतिशत दक्षिण मुखी स्वरूप में की गई है। इस मंदिर में श्री देव हनुमान जी की प्राण-प्रतिष्ठा का सात दिवसीय आयोजन 31 जनवरी,2026 से प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से अपराह्न 5 बजे तक पं प्रेमभूषण जी महाराज की श्री राम कथा को आरंभ होगा। ज्योतिषाचार्यों द्वारा शोधित अत्यंत शुभ मुहूर्त में 1 फरवरी को प्राण-प्रतिष्ठा होगी। 6 फरवरी, को विशाल प्रसादी भंडारा आयोजित होगा।

पूर्व गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह ने बताया कि इस कथा/प्राण-प्रतिष्ठा आयोजन में सिंहस्थ-2016 में पधारे देश के सभी संतों को श्रद्धापूर्वक आमंत्रित किया जा रहा है जिनको विराजमान होने के लिए व्यासपीठ के अतिरिक्त मंचों पर आसन की व्यवस्था होगी। यह आयोजन रुद्राक्ष धाम मंदिर प्रांगण के सामने स्थित विशाल स्टेडियम में आयोजित किया जा रहा है जिसकी व्यवस्थाएं अभी से आरंभ हो चुकी हैं। पूर्व मंत्री श्री सिंह ने बताया कि उनके पिता स्व. श्री अमोल सिंह जी द्वारा मंदिर हेतु दान में दी गई पारिवारिक भूमि पर नवनिर्मित मंदिर का निर्माण में किसी भी अन्य व्यक्ति या संस्था से किसी प्रकार का कोई भी आर्थिक सहयोग नहीं लिया गया है और कथा आयोजन में भी किसी से आर्थिक सहयोग नहीं लिया जा रहा है। बैठक के पश्चात पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह ने सभी उपस्थित गणमान्यों के साथ नवनिर्मित मंदिर का निरीक्षण किया।

बैठक में पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक भूपेन्द्र सिंह ने आमंत्रित प्रमुख गणमान्य जनों के सुझाव लिए और सागर जिले के प्रत्येक परिवार तक आमंत्रण पत्रिका पहुंचाने के लिए जिला और विधानसभा प्रभारियों के दायित्व सौंपे। इसका उद्देश्य जिले के सभी निकायों के समस्त वार्डों और सभी पंचायतों के समस्त वार्डों में निवासरत सभी जाति, वर्गों के परिवारों तथा सभी मंदिरों को उनके नाम से आमंत्रण पत्रिका पहुंचा कर आमंत्रित करना है। आमंत्रण पत्रिका वितरण कार्य में समन्वय हेतु सौंपे गए दायित्वों में पूर्व सांसद राजबहादुर सिंह को सागर लोकसभा क्षेत्र का, अनुराग प्यासी को सागर जिला का प्रभार, लक्ष्मण सिंह को जिले का सहप्रभार सौंपा गया है। सागर विधानसभा क्षेत्र के लिए प्रभारी/समन्वयक अजय तिवारी देवलचौरी, नरयावली विस हेतु संतोष रोहित,बंडा विस हेतु अजीत सिंह चीलपहाड़ी, बीना विस हेतु संजय बापट, सुरखी विस हेतु मंगल सिंह सागौनी, खुरई विस हेतु जितेन्द्र सिंह धनौरा, देवरी विस हेतु विधायक श्री बृजबिहारी पटैरिया तथा रहली विधानसभा हेतु पूर्व केबिनेट मंत्री पं श्री गोपाल भार्गव जी द्वारा नामित प्रतिनिधि को समन्वय का प्रभार सौंपा गया है। सभी प्रभारी अपने सहप्रभारियों सहित टोली बना कर आमंत्रण पत्रिका का वितरण सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने बताया कि समय-समय पर समीक्षा बैठकें आयोजित होंगी।

रुद्राक्ष धाम मंदिर प्रांगण में आयोजित इस बैठक में प्रमुख रूप से बीना के पूर्व विधायक महेश राय, महापौर प्रतिनिधि डा सुशील तिवारी, भूपत सिंह लंबरदार सेमरा, गोविंद सिंह कर्रापुर, पार्षद शैलेंद्र ठाकुर, सोमेश जड़िया, राजकुमार पटेल, देवेंद्र अहिरवार, कृष्ण कुमार पटेल, अर्पित पांडे, जगदीश सिंह लोधी, लोकेंद्र सिंह बीना, महेश साहू, बल्देव सिंह लुहारी, रत्नेश सिंह वन्नाद, नरेश सिंह धनौरा, कलेक्टर सिंह केरबना, वीरेंद्र सिंह रघुवंशी मंडी बामोरा, चित्तर सिंह राजपूत बसाहरी, ऋषि लोधी दमोह,बल्देव सिंह लुहारी, भूपेंद्र तिवारी बन्नाद, सतेंद्र सिंह होरा, संतोष पटेल बारधा, देवी सिंह राजपूत मोठी, शेर सिंह करहद, टेकचंद्र जैन जैसीनगर, रामबाबू सिंह राजपूत जैसीनगर, राजू पटेल बटयावदा, पार्षद अजय सिंह ठाकुर बीना सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, गणमान्य जन शामिल रहे।

Leave a Comment

Read More