
नरयावली विधायक लारिया ने नगरीय विकास मंत्री विजयवर्गीय से की मुलाकात
(विशेष निधि से नपा मकरोनिया में 4.50 करोड़ रू.एवं नपा कर्रापुर में 5.75 करोड़ रू.के विभिन्न विकास कार्यों को स्वीकृत कराने किया अनुरोध)
सागर/4.12.2025
नरयावली विधायक इंजी.प्रदीप प्रदीप लारिया ने गुरुवार को भोपाल में नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय से मुलाकात की।
विधायक लारिया ने विजयवर्गीय को प्रदेश में हो रहे निरंतर विकास में विभाग की महत्वपूर्ण उपलब्धियों के लिए पुष्प गुच्छ भेंट कर अभिनंदन किया।
विधायक लारिया ने मंत्री कैलाश विजयवर्गीय से नरयावली विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों पर चर्चा करते हुए नरयावली विधानसभा क्षेत्र में विशेष निधि से नगर पालिका परिषद मकरोनिया की पेयजल व्यवस्था कराने, गौशाला निर्माण के लिए 1 करोड़ रू., डॉग आश्रय स्थल निर्माण 50 लाख, विभिन्न वार्डों में सड़क डामरीकरण 1.50 करोड़ एवं विभिन्न वार्डों में नाली निर्माण कार्य लागत 1.50 करोड़ और नपा कर्रापुर में पेयजल व्यवस्था कराने, नाला निर्माण 2 करोड़ रु., मंगल भवन निर्माण 1करोड़, विभिन्न वार्डों में सड़क नाली एवं सीसी रोड निर्माण 90 लाख, विभिन्न वार्डों में डामरीकरण सड़क निर्माण 1.50 करोड़ रु., शव वाहन क्रय 10 लाख एवं मोबाइल टॉयलेट 25 लाख रु. के महत्वपूर्ण विकास कार्यों को स्वीकृत कराये जाने का अनुरोध किया।
मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने नगर पालिका परिषद मकरोनिया एवं कर्रापुर के विकास कार्यों के लिए हरसंभव सकारात्मक सहयोग हेतु विधायक श्री लारिया को आश्वस्त किया है।











