
गजरथ फेरी के साथ पंचकल्याणक समारोह का समापन,भाजपा जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी शहडोल संभाग प्रभारी गौरव सिरोठिया हुए शामिल
जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी, गौरव सिरोठिया, श्रीकांत जैन सहित भाजपा नेताओं ने किया पट्टाचार्य विशुद्ध सागर महराज से आशीर्वाद प्राप्त
सागर। अतिशय तीर्थ क्षेत्र श्री मंगलगिरी में पट्टाचार्य आचार्य श्री 108 विशुद्ध सागर जी महराज ससंघ के मंगल सानिध्य में आयोजित पंचकल्याणक महामहोत्सव का शुक्रवार को सप्तगजरथ फेरी के साथ समापन हुआ।
महामहोत्सव के समापन अवसर पर
भाजपा जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी शहडोल संभाग प्रभारी गौरव सिरोठिया,जिला मीडिया प्रभारी श्रीकांत जैन,विधायक प्रतिनिधि आशुतोष बजाज,विक्रम सोनी अंशुल परिहार,नितिन सोनी,जय सोनी ने पट्टाचार्य आचार्य श्री 108 विशुद्ध सागर जी महराज ससंघ के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया एवं गजरथ फेरी में सहभागी बने।
पूर्ण भक्ति भाव के साथ जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी एवं शहडोल प्रभारी गौरव सिरोठिया ने बधाई की एवं गजरथ में विराजमान श्रीजी के दर्शन कर कुबेर द्वारा वर्षित हुए रत्नों को प्राप्त किया। इस अवसर पर नेता द्वय ने पंचकल्याणक महा महोत्सव के पात्रों व उपस्थित धर्मावलंबियों को बधाई दी।











