विधायक लारिया ने विधानसभा में नरयावली में 132/ 33 केव्ही उपकेंद्र की स्थापना, सड़क निर्माण कार्य की स्वीकृति का उठाया मामला

विधायक लारिया ने विधानसभा में नरयावली में 132/ 33 केव्ही उपकेंद्र की स्थापना, सड़क निर्माण कार्य की स्वीकृति का उठाया मामला

(अशासकीय संकल्प द्वारा लोकहित में नरयावली एवं जरूवाखेड़ा में राज्यरानी सुपरफास्ट ट्रेन का स्टॉपेज, ध्यानाकर्षण के माध्यम से कन्या मकरोनिया एवं कर्रापुर में संदीपनि विद्यालय प्रारंभ कराने एवं ग्राम बिहारीपुरा सड़क मार्ग पर पुल निर्माण कराए जाने याचिका प्रस्तुत की)

सागर/05.12.2025

म.प्र.विधानसभा के अंतिम दिन नरयावली विधायक इंजी.प्रदीप लारिया ने ऊर्जा मंत्री महोदय को प्रश्न के माध्यम से नरयावली विधानसभा क्षेत्र में एक विद्युत केंद्र स्थापित है जिससे 33 केव्ही लाइन नरयावली जिला मुख्यालय से मकरोनिया 132/33 उच्च दाब उपकेंद्र से निर्गमित होती है। उक्त लाइन से क्षेत्र के कृषि, घरेलू उपभोक्ताओं एवं अन्य परियोजना के लिए विद्युत प्रदाय की जाती है। प्रदाय क्षेत्र में नगर पालिका क्षेत्र मकरोनिया, कैंट व सैन्य क्षेत्र, औद्योगिक क्षेत्र, सिंचाई परियोजना के कारण विद्युत भार, दबाव,वोल्टेज एवं विद्युत ओवर लोडिंग के कारण ट्रिपिंग अधिक होती है। इन वर्णित विद्युत समस्याओं एवं विद्युत उपभोक्ताओं को सुविधा की दृष्टि से नरयावली विधानसभा क्षेत्र में 132/33 केव्ही उपकेंद्र की स्थापना कराई जाने की आवश्यक मांग की।

विधायक श्री लारिया ने लोक निर्माण मंत्री महोदय से नरयावली विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत एसएएफ बटालियन से नरवानी सड़क मार्ग एवं सानोधा से सिमरिया (मझगुवां) सड़क मार्ग को बजट सत्र वित्तीय वर्ष- 2023-24 एवं लोक निर्माण विभाग की स्थाई वित्तीय समिति से प्रशासकीय स्वीकृति/ अनुमोदन के संबंध में जानकारी प्रदान कराने का अनुरोध किया।

विधायक श्री लारिया ने विधानसभा में अशासकीय संकल्प के माध्यम से राज्यरानी सुपरफास्ट ट्रेन (गाड़ी संख्या 22162) का स्टॉपेज विधानसभा क्षेत्र के नरयावली एवं जरूवाखेड़ा स्टेशन पर कराने के संबंध में लोकहित विषय प्रस्तुत किया। विधायक श्री लारिया ने अनुरोध किया कि उक्त ट्रेन सुविधा के लिए यात्रियों को सागर अथवा खुरई स्टेशन जाना पड़ता है।

विधायक श्री लारिया ने ध्यानाकर्षण के माध्यम से नरयावली विधानसभा क्षेत्र की शासकीय हाई स्कूल कन्या मकरोनिया एवं शासकीय
उमावि कर्रापुर संदीपनी विद्यालय (सीएम राइज विद्यालय) को प्रारंभ/अनुमति प्रदान कराए जाने का अनुरोध किया। उक्त विद्यालयों को वर्ष 2024-25 में स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई थी। प्रकाशन सूची में क्रमांक-186 पर शास.हाई स्कूल कन्या मकरोनिया एवं क्रमांक- 188 में शास.उमावि कर्रापुर को सम्मिलित किया गया था। दोनों विद्यालयों द्वारा शासन स्तर से प्राप्त निर्देशों का पालन किया गया। शासन स्तर से सर्वसाधन संपन्न विद्यालयों को विकसित करने या अन्य शैक्षणिक क्रियान्वयन के संबंध में कोई कार्यवाही नहीं की गई। जिस कारण से क्षेत्र के दोनों विद्यालय पुरानी स्वरूप में संचालित है।

विधायक श्री लारिया ने विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बिहारीपुरा सड़क मार्ग पर पुल निर्माण कराए जाने के संबंध में याचिका प्रस्तुत कर निर्माण कराने का अनुरोध किया ।

Leave a Comment

Read More