कॉलेज चलो अभियान के तहत कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय के फैकल्टी सदस्यों ने स्कूलों में संपर्क किया

कॉलेज चलो अभियान के तहत कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय के फैकल्टी सदस्यों ने स्कूलों में संपर्क किया

सागर / मप्र शासन उच्च शिक्षा विभाग के निर्देश पर हायर सेकेंडरी 12 वीं के विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा से जोड़ने के लिए प्रारंभ कॉलेज चलो अभियान के अंतर्गत शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय (अग्रणी) सागर की प्राचार्य डॉ सरोज गुप्ता के निर्देशन में महाविद्यालय के फैकल्टी सदस्यों ने विभिन्न विद्यालयों में जाकर विद्यार्थियों को शासकीय महाविद्यालय में प्रवेश हेतु प्रेरित किया।
शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय सागर में स्कूल चलो अभियान के नोडल अधिकारी डॉ सुनील साहू के निर्देशन में अभियान के प्रथम चरण में महाविद्यालय के प्रोफेसर्स ने विभिन्न 12 विद्यालयों में जाकर प्राचार्य से संपर्क किया एवं 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों तथा कक्षा शिक्षकों से मुलाकात की। इस दौरान उन्हें महाविद्यालय में चलने वाली योजनाओ, राष्ट्रीय शिक्षा नीति, विभिन्न छात्रवृत्तियों आदि की जानकारी दी एवं विद्यार्थियों को शासकीय महाविद्यालय में प्रवेश हेतु प्रेरित किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विद्यालय में जाकर संपर्क करने वाले फैकल्टी सदस्यों में डॉ संदीप सबलोक, डॉ अंकुर गौतम,डॉ संदीप तिवारी, भानुप्रिया पटेल, प्रतीक्षा जैन, राखी गौर, देवकृष्ण नामदेव, डॉ रामकुमार तिवारी, सुनील प्रजापति का सक्रिय योगदान रहा।
प्राचार्य जी के निर्देशानुसार
डॉ संदीप सबलोक

Leave a Comment

Read More