मनीष सिंह ने शासकीय संभागीय आई टी आई सागर का निरीक्षण किया प्रशिक्षणार्थियों के मॉडल की प्रदर्शनी देखी

आज दिनांक 09 दिसंबर 2025 को मनीष सिंह (आई ए एस) प्रमुख सचिव तकनीकी शिक्षा,कौशल विकास एवं रोजगार विभाग मध्यप्रदेश के द्वारा शासकीय संभागीय आई टी आई सागर का निरीक्षण किया गया । उनके द्वारा प्रशिक्षणार्थियों के द्वारा वेस्ट टू आर्ट के अंतर्गत तैयार किए गए मॉडल की प्रदर्शनी देखी और उक्त संबंध में प्रशिक्षणार्थियों जानकारी प्राप्त की, तत्पश्चात  अमरनाथ साकेत, प्राचार्य आई टी आई सागर के द्वारा उन्हें विभिन्न व्यवसाय में भ्रमण के
कराया गया, वेल्डर व्यवसाय में बालिका प्रशिक्षणार्थी के द्वारा वेल्डर ट्रेड में प्रशिक्षण लेते हुए देखकर उन्होंने उसकी सराहना की और कहा कि वर्तमान समय में महिलाएं हर क्षेत्र में पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रही है, सागर आई टी आई में 35 प्रतिशत सीट महिला प्रशिक्षणार्थियों को आरक्षित की गई और वो प्रत्येक व्यवसाय में। उन्नत प्रशिक्षण प्राप्त प्लेसमेंट भी प्राप्त कर रही है। उनके द्वारा वर्तमान औद्योगिक आवश्यकता के अनुरूप व्यवसाय प्रारंभ करने के निर्देश उपस्थित अधिकारियों को दिया, सागर के प्रतिष्ठित इंडस्ट्री से डुअल सिस्टम ऑफ ट्रेनिंग योजना के अंतर्गत और भी अधिक व्यवसायों को mou करके प्रशिक्षण की गुणवत्ता को बढ़ाने हेतु प्रयास करने के लिए कहा गया, उनके द्वारा समस्त प्रशिक्षण अधिकारियों के द्वारा दिया जाने वाले प्रशिक्षण की सराहना की और अधिक से अधिक प्रशिक्षणार्थियों को प्लेसमेंट स्थानीय स्तर पर दिया जाने हेतु प्रयास करने को कहा, इस अवसार पर  डी एस ठाकुर, अतिरिक्त संचालक कौशल विकास ,  प्रतीक राय, उप संचालक,कुमारी पूजा तिवारी प्राचार्य वर्ग 02, अदिति मिश्रा ,शैलेन्द्र जी, प्रमेंद्र शर्मा,  ए के डागौर, आर के दुबे,  लखनलाल अहिरवार, लेफ्टिनेंट प्रदीप उपाध्याय, श्री सुनील सेन,  धर्मेन्द्र बाइकर,  भारती उपाध्याय संस्था के प्रशिक्षणार्थी और एनसीसी कैडेट उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Read More