खेलों के माध्यम से युवा अपनी प्रतिभा को निखार सकते हैं – विधायक लारिया

खेलों के माध्यम से युवा अपनी प्रतिभा को निखार सकते हैं – विधायक लारिया

सागर/16.12.2025

नरयावली विधायक इंजी.प्रदीप लारिया ने मंगलवार को नरयावली विधानसभा क्षेत्र के ग्राम मेनपानी पहुंच कर मेनपानी कास्को बाॅल टूर्नामेंट का फीता काटकर शुभारंभ किया और खिलाड़ियों से भेंटकर परिचय प्राप्त किया। उन्होंने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं और कहा कि खेलों के माध्यम से युवा अपनी प्रतिभा को निखार सकते हैं और समाज में सकारात्मक परिवर्तन ला सकते हैं।

विधायक  लारिया ने कहा कि खेल सफलता का मार्ग है और आज हमारे जिला, प्रदेश और देश के खिलाड़ियों ने दुनिया में भारत का मान बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि खेलों में भी कैरियर की प्रबल संभावनाएं हैं और युवा खिलाड़ियों को अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए निरंतर प्रयास करना चाहिए।

विधायक  लारिया ने बुंदेलखंड की क्रिकेट खिलाड़ी क्रांति गौड़ एवं सदर की जूडो खिलाड़ी यामिनी मौर्य का उदाहरण देते हुए कहा कि मेहनत एक दिन रंग लाती है। उन्होंने बताया कि क्रांति गौड़ व यामिनी मौर्य ने अपनी कड़ी मेहनत और समर्पण से राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाई है और आज वे एक सफल खिलाड़ी हैं।

विधायक  लारिया ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि खेल ऐसा खेलों कि उदाहरण बन जाए। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को अपने खेल को निखारने के लिए निरंतर प्रयास करना चाहिए और अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए समर्पित रहना चाहिए।

शुभारंभ अवसर पर सरपंच अर्जुन पटेल, उपसरपंच उधम पटेल,रविंद्र यादव,अभिषेक यादव, सीताराम यादव,प्रीतम यादव, रघुवीर पटेल,रमेश यादव सहित क्षेत्रभर के खेल प्रशंसक एवं खिलाड़ी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Leave a Comment

Read More